लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए इन स्टॉक पर लगा सकते हैं दांव

इस सप्ताह शेयर मार्केट में सुधार दिखा. बाजार में यह तेजी अगले सप्ताह में भी जारी रह सकती है.

 बाजार की चाल अभी भी घरेलू और अंतराष्ट्रीय कारकों पर निर्भर है. निश्चित तौर पर निवेशक देखेंगे कि महंगाई का असर कंपनियों की कमाई पर किस कदर हुआ है.

लॉन्ग टर्म निवेश के लिए फार्मा स्पेस की टॉप प्लेयर सनोफी इंडिया की चर्चा करते हैं.

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 490 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था.

इसका मतलब इस कंपनी के शेयर का डिविडेंड यील्ड करीब 7.65 फीसदी रहा.

कंपनी वैक्सीन बिजनेस में टॉप खिलाड़ी है. कंपनी के पास अच्छा कैश फ्लो है. नियमित अच्छे डिवडेंड, अच्छा बिजनेस मॉडल आदि कारणों से आप लंबे समय में अच्छे रिटर्न के लिए इस पर दांव लगा सकते हैं.

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स पेट्रोकेमिकल सेक्टर में सक्रिय एक मिड कैप कंपनी है. बाजार की मार इस स्टॉक पर भी पड़ा है.

गल्फ ऑयल कंपनी लुब्रिकेंट्स के क्षेत्र में टॉप खिलाड़ी है. कंपनी ने हाल ही में 600 रुपये की कीमत पर शेयरों की बायबैक की घोषणा की.

इस कड़ी में आखिरी स्टॉक वह है, जिसका नाम सुनते ही आपके जेहन में गोल्ड लोन का विचार आएगा. जी हां, आपने बिल्कुल सही अनुमान लगाया, उसका नाम मुथूट फाइनेंस है.

इस नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी का स्टॉक 1772 रुपये की हाई से गिरकर 984 रुपये पर आ गया है.

और वेब स्टोरीज देखने के लिए निचे क्लिक करें।