PR का मतलब होता है Permanent Residency, यानि कि जब आप एक कंट्री से दूसरे कंट्री में माइग्रेट करते हैं परमानेंटली शिफ्ट होने के लिए तो आपको वहां पर रेसीडेंसी स्टेटस मिलता है जिसको बोलते हैं Permanent Residence यानि PR.
PR में आपको Permanent Residency Status मिलता है यानि कि आप वहां पर अनलिमिटेड टाइम रह सकते हैं, लाइफटाइम भी रह सकते हैं।
कुछ कन्ट्रीज में रूल होते हैं कि आपको PR को रेनू कराना पड़ता है और रेनू कराने के बाद आप वहां पर रह सकते हैं आपको वापस अपने देश आने की जरुरत नहीं है नार्मल Visa की तरह।
जब भी आपको किसी कंट्री का PR यानि Permanent Residency स्टेटस मिल जाता है तो आपको उस कंट्री के कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।