UPSC का फुल फॉर्म होता है Union Public Service Commission, जिसे हिंदी में कहते हैं संघ लोक सेवा आयोग।
यह एक तरह का National Level का Exam होता है। UPSC कई तरह के Exam कंडक्ट कराती है जैसे कि सिविल सर्विसेज (Civil Services) एनडीए (NDA).
54,234 likes
- अगर आप General केटेगरी से हैं तो आपकी जो ऐज लिमिट है वह 21-32 साल तक होगी।
- अगर आप OBC से आते हैं तो आपको 3 साल की छूठ मिलेगी। यानि 21 साल से लेकर 35 साल आप अप्लाई कर सकते हैं।
- और उसके साथ-साथ अगर आप SC / ST केटेगरी से आते हैं तो दोस्तों आपको और 5 साल की छूठ मिलेगी। यानि कि आप 21 साल से लेकर 37 साल तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
54,234 likes
जो दूसरी बात आती है कि यह 3 स्टेज में आती है पहली होती है प्रारंभिक परीक्षा यानि Prelims Exam, और Prelims Exam क्लियर करने के बाद आप mains में जाते हैं, और जब mains भी क्लियर कर लेते हैं तो आप जाते हैं interview में।