धड़ाधड़ हो रहे हैं UPI Transaction, आंकड़ा फिर इस बार 10 लाख करोड़ रुपये के पार!

देश में डिजिटल भुगतान करना लोगों की सहूलियहत में शुमार हो चुका है. अब ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल भुगतान को ही प्राथमिकता देने लगे हैं.

 डिजिटल भुगतान में यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा आया है.

. इस साल जून में यूपीआई के कुल 586 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए इनमें 10,14,384 करोड़ रुपये राशि का भुगतान रहा.

वहीं मई में यूपीआई के कुल 595 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए इनमें 10,41,506 करोड़ रुपये राशि का भुगतान रहा.

लोगों की डिजिटल भुगतान को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है. इसी को देखते हुए एनपीसीआई ने अगले तीन से पांच सालों में 100 करोड़ ट्रांजेक्शन प्रति दिन का लक्ष्य रखा है

दिसंबर साल 2018 में ही यूपीआई ट्रांजेक्शन भुगतान 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका था. अब यह आकंड़ा 10 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है.

बीते दो सालों में लोगों का रुझान डिजिटल भुगतान की ओर ज्यादा बढ़ा है.

वित्तीय वर्ष 2022 की ही बात करें तो यूपीआई से कुल 46 अरब ट्रांजेक्शन हुए हैं. इनकी भुगतान राशि 84.17 लाख करोड़ रुपये रही.

सुकन्या समृद्धि योजना वालों के लिए खुशखबरी