LIC का ये प्लान आपके लिए हो सकता है खास

LIC की ओर से लोगों को कई प्लान मुहैया करवाए जाते हैं.

लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्लान हासिल कर सकते हैं

इनमें कई प्लान ऐसे भी हैं जिनके जरिए आप एक मोटी अमाउंट का फंड भी बना सकते हैं. ऐसा ही एक प्लान है एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान प्लान.

एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan No 914) काफी मायनों में खास है.

इस प्लान के जरिए लॉन्ग टर्म निवेश किया जा सकता है और बढ़िया रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है.

एलआईसी के इस प्लान में लोगों को रिस्क कवर भी मिलता है.

आपकी उम्र 30 साल है तो एलआईसी के न्यू एंडोमेंट प्लान के जरिए इस तरीके से 65 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं.

 30 साल की उम्र में अगर ये प्लान ले रहे हैं तो इसमें सम एश्योर्ड 19 लाख रुपये रखनी होगी. वहीं टर्म 30 साल रखनी होगी.

 दूसरे साल से हर महीने मैच्योरिटी तक 5140 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करने होंगे

इसके बाद 30 साल बाद यानी 60 साल की उम्र में मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगी.

 मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर करीब 65,55,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिल रहा बैंक FD से ज्यादा ब्याज