पेनी स्टाॅक (Penny Stock) में निवेश खतरे से भरा रहता है।
इस समय रूस और यूक्रेन युद्ध की के कारण बने नए संकट की वजह से दुनिया भर के स्टाॅक मार्केट में भारी-उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है।
ऐसे में पेनी स्टाॅक से छप्परफाड़ रिटर्न की उम्मीद करना खतरे से भरा है।
लेकिन मिष्ठान फूड (Mishtann Foods Share Price) ने अपने निवेशकों को इस मुश्किल दौर में भी निराश नहीं किया है।
इस स्टाॅक ने वित्त वर्ष 2022 में दो बार डिविडेंड दिया था। साथ ही कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 200% की उछाल देखने को मिली है।
जनवरी 2022 में अपने 52 सप्ताह के आल टाईम हाई 19.55 रुपये का लेवल पर पहुंचने के बाद इस स्टाॅक की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
पिछले एक महीने के दौरान भी इस स्टाॅक ने निवेशकों को निराश किया है।
इस दौरान कंपनी का स्टाॅक 12.33 रुपये के लेवल से 9.40 रुपये के लेवल पर आ गया। यानी करीब 24% की गिरावट देखने को मिली।
इस साल मिष्ठान फूड के शेयर की कीमतों में 14% की गिरावट देखने को मिली है।
अगर हम एक साल के प्रदर्शन को देखें तो कंपनी के स्टाॅक की कीमत 3 रुपये से बढ़कर 9.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गई। बीते एक साल में कंपनी के स्टाॅक ने 215% का रिटर्न दिया है।
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिल रहा बैंक FD से ज्यादा ब्याज