SSC एक ऐसा विभाग है जो कि हार साल लाखों छात्रों को रोजगार प्रदान करता है, उनको सरकारी नौकरी प्रदान करता है। SSC का फुल फॉर्म होता है Staff Selection Commission जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहते हैं।
SSC वह सारे स्टूडेंट्स दे सकते हैं जिन्होंने हाई स्कूल यानि मेट्रिक परीक्षा पास कर ली है या फिर जिन्होंने ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लिया है।
अगर आप SSC का Exam क्लियर कर लेते हैं तो आप CBI Officer बन सकते हैं, CBI Inspector बन सकते हैं, और-उसके साथ साथ आप Income Tax Inspector बन सकते हैं
SSC Exam में जनरली English, Mathematics , General Science, General Knowledge, Current Affairs इस इस तरीके से प्रश्न पूछे जाते हैं।