ii
शुक्रवार की शाम एक ऐसी खबर आयी जिसने पुरे क्लिक्त जगत को हिलाकर रख दिया। पुरे क्रिकेट जगत के लिए यह बहुत ही शॉकिंग खबर है।
ii
52 साल की उम्र में थाईलैंड में उनके विला में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी है।
ii
शेन वॉर्न को मैनेज करने वाली कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया और उसमे उन्होंने बताया कि थाईलैंड में कोह सामुई में जो उनका विला था उसमें वह मौजूत थे।
ii
शनिवार सुबह शेन वॉर्न अपने विला में मृत अवस्था में पाए गए। उनको तुरंत हस्पताल लेकर जाया गया। बहुत कोशिश की गई लेकिन उनकी जिंदगी बचा नहीं पाए।
ii
इस बड़ी खबर ने पुरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। बड़े बड़े क्रिकेट के खिलाडी ट्वीट करके शेन वॉर्न की इस खबर पर रियेक्ट कर रहे हैं।
ii
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा।
ii
भीभीआई लक्ष्मण ने भी कहा की इस खबर पर यकीन ही नहीं रहा है लेकिन यह सच है। और एक बहुत बड़ा लीजेंड हमारे बीच से चला गया है।