सोने चांदी के दामों में आई तेजी
सोने और चांदी के दामों में आज अच्छी खासी तेजी आई है।
सरकार द्वारा सोने के आयात पर शुल्क बढ़ाने का भी ये असर माना जा रहा है।
भारत में आज 22 कैरट सोने के औसत दाम 47,850 रुपये प्रति दस ग्राम हैं जबकि 24 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 52,200 रुपये का है।
चांदी के भाव में भी तेजीआई है। इसके भाव 400 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं तथा औसत दाम प्रति किलो 59,000 रुपये है।
22 कैरट सोना : 4,785 रुपये प्रति ग्राम और 47,850 रुपये प्रति दस ग्राम। यानी प्रति 10 ग्राम, 1200 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है।
24 कैरट सोना : प्रति एक ग्राम 5,220 रुपये तथा प्रति दस ग्राम 52,200 रुपये। यानी 1310 रुपये की तेजी आई है।
चांदी के भाव में आज फिर काफी नरमी आ गई है और 400 रुपये की कटौती के साथ औसत दाम 59,000 रुपये प्रति किलो पहुंव गए हैं।
प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना में दाम 59,,000 रुपये प्रति किलो हैं जबकि चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, विशाखापत्तनम आदि दक्षिण के
कमाल का है पोस्ट ऑफिस का यह स्कीम, मचा रहा है धमाल