ii
RIP का फुल फॉर्म होता है
‘Rest in Peace’
इसका हिंदी अर्थ होता है ‘शांति से आराम करो’।
CLICK HERE
ii
आपने कभी न कभी सोशल मीडिया साइट पर जैसे Facebook, Instagram और Twiter पर RIP जरूर देखा होगा और इस प्रकार का वर्ड तब दिखाई देता है जब किसी की मृत्यु हो जाती है।
CLICK HERE
ii
इस वर्ड को देखकर आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इस वर्ड का मतलब होता क्या है और इसका प्रयोग क्यों किया जाता है।
ii
जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इसके बारे में शोक व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
ii
यह शब्द उनके लिए उपयोग किया जाता है जिन्हे कब्र में दफनाया गया हो।
ii
क्यों कि ईसाई अथवा मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार जब कभी ‘जजमेंट डे ‘ अथवा ‘क़यामत का दिन’ आएगा, उस दिन कब्र में पड़े ये सभी मुर्दे पुनर्जीवित हो जाएंगे।
ii
अतः उनके लिए कहा गया है, कि उस क़यामत के दिन के इंतजार में ‘शांति से आराम करो’
ii
अधिक जानकारी के लिए निचे CLICK HERE के बटन पर क्लिक करे।
CLICK HERE