PM Modi ने लॉन्च किया NIRYAT पोर्टल ,  विदेशी व्यापार में आएगी तेजी

इसे विदेशी व्यापार से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही जगह पर मुहैया कराने के लिए बनाया गया है. 

यह विदेशी व्यापार से जुड़े सभी पक्षों के लिए सूचनाओं का वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म होगा.  

 इसका पूरा नाम नेशनल इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फॉर एनालिसिस ऑफ ट्रेड (National Import-Export Record for Yearly Analysis of Trade) है.

भारत पिछले कुछ दशकों से इकोनॉमी (Economy) में विदेशी व्यापार (Foreign Trade) का योगदान बढ़ाने पर फोकस कर रहा है.  

PM Modi ने लॉन्च किया NIRYAT पोर्टलअब केंद्र सरकार ने विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. ,  विदेशी व्यापार में आएगी तेजी

 इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को नए निर्यात पोर्टल (NIRYAT Portal) को लॉन्च किया.  

 इस पोर्टल पर भारत के विदेशी व्यापार यानी आयात और निर्यात (Import and Export) से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी. इसे विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

इस तरह की और खबरें देखने के लिए निचे क्लिक करें।