अब बिना स्मार्टफोन के करें यूपीआई का इस्तेमाल
इसके लिए टोनटैग (ToneTag) ने अपनी वॉयससे UPI पेमेंट सर्विस को हिन्दी, तमिल, तेलगु, मलयालम,
कन्न
ड़ और बंगाली भाषा में शुरू की है.
इस सर्विस के शुरू हो जाने से अब यूजर्स बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी के UPI पेमेंट कर सकते हैं.
साउंड वेव टेक सॉल्यूशन फर्म ने अपने ग्राहकों को यूपीआई 123पे सर्विस देने के लिए कई सरकारी बैंकों (PSU banks) के साथ मिलकर एक मुहिम की शुरुआत की है.
इस नई UPI123Pay सर्विस ने लोगों को उनके क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रांजेक्शन करने का मौका दिया है.
इस सेवा के शुरु हो जाने के बाद अब एक बिना पढ़ा लिखा शख्स भी इस UPI123Pay सर्विस के जरिए आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं.
हिन्दी के साथ ही यह डिजिटल पेमेंट सर्विस तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में भी दी जा रही है.
जल्द ही ये सर्विस गुजराती, मराठी और पंजाबी में भी शुरु की जाएगी.
टेक्नोलॉजी से सम्बंधित और स्टोरीज देखने के लिए निचे क्लिक करें