NIOS Board क्या है पूरी जानकरी हिंदी में

NIOS का फुल फॉर्म National Institute of Open School है।

NIOS Board को 1989 में स्टैब्लिशड किया गया था।

इस बोर्ड की हेल्प से आप घर पर रह करके बिना स्कूल या कॉलेज जाए अपनी एजुकेशन हासिल कर सकते हैं।

NIOS Board एक राष्ट्रीय मुक्त संस्था है। इस इंस्टिट्यूट से कोई भी एजुकेशन हासिल कर सकता है। इसके लिए किसी को भी कोई रोकटोक नहीं है।

इसका एग्जाम साल में 2 बार होता है। पहला तो अप्रैल-मई में और दूसरा नवंबर-दिसंबर में।

NIOS Board दुनिया का एकमात्र ओपन इंस्टिट्यूट है जो बाकि सभी बोर्ड्स के मुकाबले बराबर के हक़ रखता है और साथ ही साथ यह 9th फ़ैल स्टूडेंट्स को डायरेक्टली 10th में एडमिशन देता है और 11th फैल स्टूडेंट्स को डायरेक्टली 12th में एडमिशन देता है।

NIOS Board से पढाई करके आगे चलकर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

और अधिक जानने के लिए निचे क्लिक करें