इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से पूरे 400 करोड़ रुपये वसूले थे।
रिपोर्ट के मुताबिक केजीएफ 2 के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स करीब 90 करोड़ रुपये में बिके थे। जिसके बाद फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
केजीएफ 2 को 90 करोड़ के थियेट्रिकल राइट्स की बिक्री के साथ हिंदी रिलीज से मेकर्स को 382.91% का प्रॉफिट हुआ था। जबकि, निखिल सिद्धार्थ की कार्तिकेय 2 ने इस मामले में केजीएफ 2 से भी ज्यादा का कारोबार किया है।
फिल्म ने हिंदी थियेट्रिकल राइट्स के अधिकार सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये में दिए थे। जिसके बाद कार्तिकेय 2 का कलेक्शन 19.03 करोड़ रुपये का रिटर्न अब तक दे चुका है। जो 422.88% प्रॉफिट के करीब है।
दिलचस्प बात ये है कि सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्मों की इस लिस्ट में द कश्मीर फाइल्स है। जिसका प्रॉफिट 1162.50% था। जबकि कार्तिकेय 2 दूसरे नंबर पर है। वहीं, यश की केजीएफ 2 इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।