NEFT एक ऐसा माध्यम होता है जिसके जरिये आप किसी भी बैंक से दूसरे बैंक के खाताधारा को पैसे सुरक्षित रूप से आसानी से भेज सकते हैं। इसकी शुरुवात November, 2005 में हुई थी।
NEFT का फुल फॉर्म National Electronic Fund Transfer है। जिसे हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण के नाम से जानते हैं।
CLICK HERE
NEFT के जरिये 8 AM – 7 PM के बीच कार्य होता है, जिसमें शनिवार को 8 AM- 1 PM के बीच होता। है
NEFT के जरिये पैसे भेजने में आधे से एक घंटे का समय लगता है।
आज NEFT के जरिये पैसे भेजना बिलकुल आसान हो गया है क्यों कि आज इसका सर्वर काफी ज्यादा फ़ास्ट हो गया है। और इसे आप जो है घर बैठे ऑनलाइन 24 Hours यूज़ कर सकते हैं।