Multibagger Stock: 13 रुपये से पहुंचा 212

 भारतीय इक्विटी मार्केट फरवरी 2022 के बाद से ही बुरी हालत में है.

भारतीय रुपया अपने अब तक के निम्मतम स्तर पर पहुंच चुका है.

निवेशकों को पोर्टफोलियो बेशक लाल रंग से पुते पड़े हों, लेकिन BSE पर ट्रेड होने वाले एक शेयर ने एक साल में 1,481 फीसदी का रिटर्न दिया है.इस शेयर का नाम है एस एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (S & T Corporation Ltd.).

 लगभग 1,500 फीसदी रिटर्न देने वाले इस जबरदस्त शेयर ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है.

एसटी कॉर्पोरेशन का शेयर 29 जून 2021 को 13.45 रुपये पर था. 24 जून 2022 को इस शेयर ने 212.65 रुपये पर पहुंच गया है.

 इसी 1 साल के समय के दौरान इस शेयर ने 1481.04 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

अगर बात करें सिर्फ 2022 की तो इस साल में यह स्टॉक 22.50 रुपये से बढ़कर यहां तक पहुंचा है. इस दौरान इसने 845.11 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

BSE पर एसटी कॉर्पोरेशन के स्टॉक का 52 वीक हाई 212.65 रुपये है, जबकि स्टॉक ने 12.20 रुपये का अपना 52 वीक लो बनाया है.

और वेब स्टोरीज देखने के लिए निचे क्लिक करें।