निवेशकों को पोर्टफोलियो बेशक लाल रंग से पुते पड़े हों, लेकिन BSE पर ट्रेड होने वाले एक शेयर ने एक साल में 1,481 फीसदी का रिटर्न दिया है.इस शेयर का नाम है एस एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (S & T Corporation Ltd.).
अगर बात करें सिर्फ 2022 की तो इस साल में यह स्टॉक 22.50 रुपये से बढ़कर यहां तक पहुंचा है. इस दौरान इसने 845.11 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.