Income Tax बचाने में LTA है बहुत मददगार

लीव ट्रैवल अलाउंस (LTA)  टैक्‍स बचाने का एक अच्‍छा साधन है.

इसका लाभ कोई भी कर्मचारी उठा सकता है.

एलटीए, किसी यात्रा में टिकट के भुगतान के लिए होता है.

 LTA में कंपनियों की तरफ से छुट्टियों पर गए कर्मचारी और उसके परिवार के देश में कहीं घूमने जाने पर हुए खर्च की भरपाई होती है.

देश भर में कहीं भी की गई यात्रा के लिए एलटीए लिया जा सकता है और उस पर टैक्‍स छूट प्राप्‍त की जा सकती है.

इसकी खास बात यह है कि हर साल एलटीए नहीं लिया जा सकता.

 एलटीए  में खर्च की गई राशि पर आयकर में छूट केवल कर्मचारी द्वारा किए गए यात्रा लागत तक ही सीमित है.

 ट्रेन का टिकट, हवाई जहाज का टिकट या फिर सड़क मार्ग से जाने जो भाड़ा लगा है, उस पर ही केवल टैक्‍स छूट मिलेगी.

सुकन्या समृद्धि योजना वालों के लिए खुशखबरी