LIC के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी
एक्सपर्ट ने एक सुर में कहा- अभी पैसे लगाने से बचें..,जानें टारगेट प्राइस
एलआईसी के शेयर आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ खुले हैं।
सुबह 10.50 में एलआईसी का शेयर 2.14% की तेजी के साथ 679.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
बता दें कि NSE पर 650 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का नया निचला स्तर बनाने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर की कीमत लगातार तीन ट्रेडिंग सेशंस से बढ़ रही है।
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, एलआईसी के शेयरों में इस तरह की तेजी को महज बाउंस बैक माना जाना चाहिए जो शॉर्ट कवरिंग की वजह से सामने आया है।
ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एमके ने कहा कि उसने एलआईसी के शेयरों पर कवरेज शुरू किया है और स्टॉक का 12 महीने का टारगेट प्राइस ₹875 है, जो आईपीओ प्राइस से नीचे है।
BoFA सिक्योरिटीज ने लंबी अवधि के साथ निवेशकों को LIC के शेयरों में ₹930 प्रति इक्विटी शेयर के साथ खरीदारी शुरू करने की भी सिफारिश की है।