Google का आविष्कार स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में Ph.D के दौरान लैरी पेज (larry Page) और सर्गी ब्रेन (Sergey Brain) ने 4 सितम्बर 1998 में किया था।
Google में सबसे ज्यादा शेयर होलेर लैरी पेज और सर्गी ब्रेन के ही हैं। इनका नाम आज भी दुनिया के अमीर लोगों में नाम शुमार किया जाता है।
Google जैसी कंपनी के साथ काम कारण किसी के लिए भी सपने का सच होने जैसा है। क्यों कि इसमें नौकरी करने वालो को ढेर सारी सुविधाओं के साथ अच्छी सैलरी पैकेज भी मिलता है।
यहाँ लाखों लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं लेकिन बस कुछ हजार लोग ही चुने जाते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें किस तरह कैंडिडेट का चुनाव किया जाता होगा।
Google में नौकरी पाने के लिए आपके पास B.Tech या MCA की डिग्री होनी चाहिए। आपको पुरे अकादमिक करियर में 65% अंक बनाये रखने चाहिए।
कैंडिडेट को इंग्लिश भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए। उन्हें इस भाषा में अच्छे से कम्यूनिकेट करना आना चाहिए।
इंटरनेट, वेब रीसर्च, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, फ्रॉड डिटैक्शन, न्यूमेरिकल एनालिसिस और ई-कॉमर्स के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए।