इस शेयर ने 1 लाख के बनाए 50 लाख रुपये

2 साल से भी कम में एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 20 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 4000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है।

यह कंपनी एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) है। 2 साल से भी कम में एक्सप्रो इंडिया के शेयर 20 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 4000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है।

एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 23 अक्टूबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 20.50 रुपये के स्तर पर थे।

एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 6360 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

एक्सप्रो इंडिया के शेयर 10 जनवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15.73 रुपये के स्तर पर थे।

एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 159.60 रुपये है। 

Share Market से जुडी और खबरों के लिए निचे क्लिक करें