जैसा की नाम से स्पष्ट है यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग Communication Skill (संचार दक्षताएँ) को बेहतर बनाने में किया जाता है।
आज हम कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करके पूरी दुनिया से सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं। यह सब ICT की बजह से ही संभव हुआ है।
ICT के अंतर्गत computer, network, software और communication transmission ये सब आते हैं।
आज ICT का उपयोग health, education और agricultural जैसे अनेक क्षेत्रों में बहुत जोरों से हो रहा है।
ICT का उपयोग और महत्व इतना ज्यादा बढ़ गया है कि शिक्षा के क्षेत्रों में सभी संवर्गो में चाहे वो उच्च शिक्षा हो, माध्यमिक शिक्षा हो या बेसिक शिक्षा हो छात्रों को ICT के माध्यम से उच्च श्रेणी की शिक्षा दी जा रही है।