पेट्रोल पंप दो तरह के होते हैं एक CODO और एक DODO . CODO में होता यह है कि सिर्फ जमीन आपकी होती है बाकि सारा खर्चा, सारा इंवेस्टमनेट कंपनी करती है तो उसमें आपका कोई ज्यादा खर्चा नहीं आता है। जबकि दूसरा होता है DODO, इसमें होता यह है कि जमीन भी आपकी होती है और सारा खर्चा, इन्वेस्टमेंट भी आपका होता है।