कोरोना के बाद से लोगों में में हेल्थ इंश्योरेंस के प्रति जागरूकता बढ़ी है। हालांकि कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि थोड़ी सी समझदारी से हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में बचत की जा सकती है।
फिट रहें और रिवार्ड पाएं: कई हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसियों और फिटनेस एप के संयोजन में निर्धारित मापदंड पूरा करने पर हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की छूट मिलती है।
हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले पता कर लें कि क्या उस प्लान में "स्विच ऑफ'' जैसा फीचर है? यह फीचर होने से आप पॉलिसी के पहले वर्ष के बाद विदेश यात्रा के दौरान अपने हेल्थ इंश्योरेंस को स्विच ऑफ कर सकते हैं और रिन्युअल के समय प्रीमियम पर छूट पा सकते हैं।
सुपर टॉप अप प्लान चुनें: पहले से हेल्थ इंश्योरेंस होने के बाद अधिक कवरेज के लिए दूसरी पॉलिसी खरीदने की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय, सुपर टॉप-अप प्लान चुन सकते हैं, जो प्रीमियम बचाने के साथ अतिरिक्त कवरेज प्रदान करेगा।
लॉयल्टी छूट: यदि आप प्लान को रिन्यू करते रहते हैं, तो चौथे पॉलिसी वर्ष के बाद से बीमाकर्ता द्वारा बीमाधारक के जीवनकाल तक हर साल लागू प्रीमियम पर लॉयल्टी छूट मिलेगी।