हर महीने 4 हजार का इंवेस्टमेंट और 30 लाख से ज्यादा का रिटर्न

एलआईसी के प्लान में एक स्कीम ऐसी भी है जो कि बच्चों के लिए काफी खास है.

इस प्लान का नाम जीवन तरुण (LIC Jeevan Tarun Plan) है.

प्लान नंबर 934 जीवन तरुण खास तौर से ही बच्चों के लिए ही बनाई गई है.

इसमें छोटे बच्चों की 25 साल तक की उम्र तक की पॉलिसी करवाई जा सकती है.

यह प्लान उन बच्चों के लिए शुरू करवाया जा सकता है जिनकी उम्र मिनिमम 90 दिन से लेकर अधिकतम 12 साल तक की हो.

सम एश्योर्ड (बीमा राशि) मिनिमम 75000 रुपये होनी चाहिए. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

इस प्लान की एक खास बात ये भी है कि अगर आप चाहें तो बच्चे की उम्र 25 साल होगी तभी एकमुश्त पैसा हासिल कर सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि बच्चा जब 20 साल का हो तो 20 साल की उम्र से लेकर 25 साल की उम्र तक हर साल कुछ अमाउंट मिलता रहे तो उसका विकल्प भी ये पॉलिसी प्रदान करती है.

इस तरह की और खबरें जानने के लिए निचे क्लिक करें।