Father's Day 2022: जाने, कब मनाया जाता है फादर्स डे 

Father's Day 2022: जाने, कब मनाया जाता है फादर्स डे 

सोनारा स्मार्ट डोड जो कि अमेरिका की रहने वाली थी और उसी ने फादर्स डे का प्रस्ताब पेश किया।

प्रति वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को Father's Day मनाया जाता है।

2022 में 19 जून को  Father's Day मनाया जाएगा।

आधिकारिक रूप से  Father's Day की शुरुवात 1910 में हुई थी।

सोनारा स्मार्ट डोड की  Father's Day मनाने की इस बात को पहले लोगों ने मजाक उडाया था।

फिर जब लोगों को सोनारा स्मार्ट डोड का प्रस्ताब और पिता के अहमियत का पता चला तो फिर लोगों ने 19 जून को   Father's Day मनाना शुरू किया।

सोनारा स्मार्ट डोड ने 19 जून 1909 को पहली बार Father's Day मनाया।

इसके बाद 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति केल्विन कोली ने  Father's Day मनाने की मंजूरी दी।

साल 1966 में यह घोषणा की गई कि हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को  Father's Day मनाया जाएगा। 

Wathch More Web Stories Click The Link