आसान भाषा में कहे तो सिविल इंजीनियरिंग एक तरह का प्रोफेशनल इंजीनियरिंग कोर्स होता है जिसकी पढ़ी पूरी करने के बाद आप एक सिविल इंजीनियर बन जाते हैं।
सिविल इंजीनियर का काम डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन, रोड बनाना, बिल्डिंग्स बनाना, घर बनाना, डैम्स बनाना और कंस्ट्रक्शन से रिलेटेड होता है।
एक जूनियर सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपको मिनिमम 10th पास होना होगा
अगर आपके स्टडीज में PCB यानि Physics, Chemistry और Biology सब्जेक्ट है Mathematics सब्जेक्ट नहीं है तो आप फ्यूचर में सिविल इंजीनियर नहीं बन सकते। और सिविल इंजीनियर बनने के लिए जैसे ही आपने अपनी 12 वीं पास की , उसके बाद आपको JEE Entrance Exam देना कम्पलसरी है।
एक सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपके सामने 2 तरीके है। एक तो आप 10th के बाद डायरेक्ट Diploma in Civil Engineer का कोर्स कर लो जिससे कि आप एक जूनियर सिविल इंजीनियर बन पाओगे और दूसरा रास्ता यह है कि आप अपनी Degree in Civil Engineering का कोर्स कम्पलीट करो और फ्यूचर में एक प्रोफेशनल और सीनियर सिविल इंजीनियर बने।