शेयर बाजार की बुलिश शुरुआत, 53500 के पार खुला सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में केवल 1 स्टॉक्स लाल और 29 हरे निशान पर थे। सेंसेक्स 305 अंक ऊपर 53539 के स्तर पर था तो निफ्टी 15774 के स्तर पर खुलने के बाद 90 अंकों की बढ़त के साथ 15925 के स्तर पर था।
शेयर बाजार की बुलिशेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूत रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 266 अंकों के फायदे के साथ 53501 के स्तर पर खुला।श शुरुआत, 53500 के पार खुला सेंसेक्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।
बता दें सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भी रौनक रही और डाऊ जोंस, नैस्डैक व एसएंडपी हरे निशान पर बंद हुए।
डाऊ जोंस 321.83 (1.05%) अंकों की बढ़त के साथ 31,097.26 के स्तर पर बंद हुआ तो नैसडैक 99.11 (0.90%) अंक ऊपर 11,127.84 के स्तर पर। S&P 500 ने भी सोमवार को 1.06 फीसद की बढ़त हासिल की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में केवल 1 स्टॉक्स लाल और 29 हरे निशान पर थे।
सेंसेक्स 305 अंक ऊपर 53539 के स्तर पर था तो निफ्टी 15774 के स्तर पर खुलने के बाद 90 अंकों की बढ़त के साथ 15925 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी टॉप गेनर में टाटा मोटर्स, हिन्डाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया और अडानी पोर्ट जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, हीरो मोटर्स, दिविस लैब और बजाज ऑटो।
निवेशकों के समर्थन से स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला सोमवार को थम गया और मानक सूचकांक सेंसेक्स 326.84 अंक की छलांग लगाने में सफल रहा।