बिटकॉइन सहित सभी बड़ी करेंसी ने आज नुकसान के साथ ट्रेडिंग की शुरुवात की, जबकि कुछ छोटी करेंसी निवेशकों को लुभाने में कामियाब रही।
click here
बिटकॉइन का बाजार एक बार फिर निचे आया है।
सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के भाव में गिरावट दिखी तो बाजार में कम पसंदीदा रही सोलाना और लाइटकॉइन ने तेज वृद्धि दर्ज की।
click here
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी की मार्किट वैल्यू 0.69 फीसदी घटकर 1.87 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई।
रविवार सुबह बिटकॉइन 0.4 फीसदी गिरावट के साथ 40,350 डॉलर के भाव पर ट्रेडिंग कर रही थी।
सबसे लोकप्रिय इस करेंसी में सिर्फ 2022 में ही 13 फीसदी की बड़ी गिरावट आ चुकी है।
रविवार को शुरुवाती कारोबार में इथीरियम 0.2 फीसदी गिरकर 3,041.27 डॉलर के भाव आ गई।
ईथर में पिछले सप्ताह 2 फीसदी की तेजी आई थी और इसके भाव 3 हजार डॉलर पहुंच गए थे।
भारतीय निवेशकों को क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग के समय भुगतान को लेकर काफी परेशानी दिखी।
click here
बिटकॉइन सहित सभी बड़ी करेंसी ने आज नुकसान के साथ ट्रेडिंग की शुरुवात की, जबकि कुछ छोटी करेंसी निवेशकों को लुभाने में कामियाब रही।
click here