धनुष के बाद हॉलीवुड में धमाल मचाने आ रहे है 'पुष्पराज'
पहले साउथ स्टार्स बॉलीवुड में डेब्यू करने की सोचते थे, लेकिन अब वो इन सब से एक कदम आगे निकल गए है।
फिल्म 'पुष्पाः द राइज' से चर्चा में आने वाले साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का नाम इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गया है।
बताया जा रहा है कि धनुष के बाद अल्लू अर्जुन भी हॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है।
साउथ के स्टर धनुष ने अभी हाल ही में फिल्म 'ग्रे मैन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है। जिसके बाद से उनको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
धनुष हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुके है। अब इसी नक्शेकदम पर आगे चलते हुए अल्लू अर्जुन भी हॉलीवुड डेब्यू करने वाले है।
बताया जा रहा है कि अल्लू ने सुपरहीरो फ्रैंचाइजी के कई बड़े लोगों से मुलाकात की है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पाः द राइज' बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला लिया था, जो साल 2023 में रिलीज होने वाला है।