5 पेनी स्टॉक, जो निवेशकों को कर रहे मालामाल

भारत में 10 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक्स को पेनी स्टॉक (Penny Stock) कहते हैं.

पेनी स्‍टॉक की लिक्वीडिटी कम होती है. इनको खरीदना बहुत रिस्की माना जाता है.

हालांकि, ये स्टॉक्स हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. ये थोड़े ही समय में निवेशक के वारे-न्‍यारे भी कर देते हैं और उसे अर्श से फर्श पर भी ले आते हैं.

आज हम आपको ऐसे पांच पेनी स्‍टॉक्‍स के बारे में बता रहे हैं जिन्‍होंने वर्ष 2022 में मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) निवेशकों को दिया है.

कैसर कॉर्पोरेशन (Kaiser Corporation) : कैसर कॉर्पोरेशन के स्टॉक में साल 2022 में अब तक 2834 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.

 1

गैलोप एंटरप्राइजेज (Gallop Enterprises) : साल 2022 में अब तक गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर 2025 फीसदी बढ़ चुका है.

 2

हेमांग रिसोर्सेज (Hemang Resources) : हेमांग रिसोर्सेज के एक शेयर की कीमत 3 जनवरी 2022 को 3.12 रुपए थी जो आज बढ़कर 53.85 रुपए पहुंच गई है.

 3

एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक (Alliance Integrated Metallic) : एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक के शेयर में वर्ष 2022 में अब तक 796 फीसदी का उछाल आया है.

 4

मिड इंडिया इंडस्ट्रीज (Mid India Industries) : मिड इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर भी एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक है.

 5

और वेब स्टोरीज देखने के लिए निचे क्लिक करें।