NIOS Full Form in Hindi, NIOS Board Kya Hai, NIOS Board क्या है पूरी जानकरी हिंदी में, NIOS का फुल फॉर्म हिंदी में जाने:
Contents
NIOS Board क्या है और NIOS Full Form
NIOS का फुल फॉर्म National Institute of Open School है। NIOS Board को 1989 में स्टैब्लिशड किया गया था। इस बोर्ड की हेल्प से आप घर पर रह करके बिना स्कूल या कॉलेज जाए अपनी एजुकेशन हासिल कर सकते हैं। इस बोर्ड को बनाने का मकसद सिर्फ यही है कि जो बच्चे ज्यादा पैसे खर्च करके CBSC बोर्ड या किसी दूसरे बोर्ड से एजुकेशन हासिल नहीं कर सकते हैं वह बच्चे NIOS Board से एजुकेशन हासिल कर सकते हैं। इस बोर्ड का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को हुआ है जो गरीब है, कि उनके बालबच्चे भी NIOS Board से एजुकेशन हासिल कर सकते हैं।
कौन पढ़ सकता है?
NIOS Board एक राष्ट्रीय मुक्त संस्था है। इस इंस्टिट्यूट से कोई भी एजुकेशन हासिल कर सकता है। इसके लिए किसी को भी कोई रोकटोक नहीं है। इसका एग्जाम साल में 2 बार होता है। पहला तो अप्रैल-मई में और दूसरा नवंबर-दिसंबर में। आप जब चाहे NIOS Board में परीक्षा दे सकते हैं, NIOS Board आपको इसकी पूरी छूठ देता है।
NIOS Board से पढाई करके आगे चलकर कोई प्रॉब्लम?
अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है तो आप बेफिक्र हो जाएँ क्योंकि NIOS Board से पढाई करके आगे चलकर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। अगर आप ओपन बोर्ड से पढाई करते हैं तो आपको टेंशन लेने की बिलकुल जरुरत नहीं है। इंडिया में ऐसे लाखों लोग है जो ओपन बोर्ड से स्टडी करते हैं। आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है कि जिस ओपन बोर्ड से आप एजुकेशन हासिल कर रहे हैं वह ओपन बोर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए और साथ ही साथ वह एक ऑर्गनाइज़्ड ओपन बोर्ड होना चाहिए। इस बोर्ड से पढाई करने के बाद आपको किसी भी तरह की आगे चलकर कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी। इस बोर्ड से पढाई पूरी करने के बाद आप किसी भी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर सकते हैं।
डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं या नहीं?
NIOS Board दुनिया का एकमात्र ओपन इंस्टिट्यूट है जो बाकि सभी बोर्ड्स के मुकाबले बराबर के हक़ रखता है और साथ ही साथ यह 9th फ़ैल स्टूडेंट्स को डायरेक्टली 10th में एडमिशन देता है और 11th फैल स्टूडेंट्स को डायरेक्टली 12th में एडमिशन देता है। इंडिया में हर एक स्टेट का अपना अलग ओपन बोर्ड होता है जो दूसरे बोर्ड्स के मुकाबले बराबर के हक़ रखता है। इसलिए आपको NIOS Board से एजुकेशन हासिल करने में किसी भी तरह की हिचक नहीं होनी चाहिए।
NIOS vs CBSC बोर्ड कौन सा अच्छा है?
अगर आप स्कूल जाकर के पढाई करना चाहते हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आपको CBSC बोर्ड चूस करना चाहिए। लेकिन अगर आप घर पर रह करके पढाई करना चाहते हैं तो या आप 10th, 12th के साथ किसी कॉम्पिटिशन की तैयारी करना चाहते हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप इसके लिए NIOS बोर्ड को ही चूस करें।
बहुत सारे स्टूडेंट्स यह सोचते हैं कि अगर मैं NIOS बोर्ड से पढाई करूँगा तो आगे पढाई करने में मुझे काफी प्रोब्लेम्स फेस करनी पड़ेगी। तो उन लोगों को बता दें कि NIOS बोर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है। जैसे कि सरकार ने CBSC बोर्ड को या दूसरे बोर्ड्स को मान्यता दी हुई है, इसी तरह से सरकार ने NIOS बोर्ड को भी मान्यता दी हुई है।
NIOS बोर्ड की वैल्यू
हिंदुस्तान में ऐसा कोई भी इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी नहीं है NIOS बोर्ड को लेने से मना कर दें। मतलब यह हुआ कि NIOS से 10th, 12th करने के बाद अब आप हिंदुस्तान की किसी भी यूनिवर्सिटी में, किसी भी इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं।
“NIOS Full Form: NIOS Board क्या है पूरी जानकारी हिंदी में “ इस पोस्ट में आपने जाना कि NIOS Board क्या है और NIOS Full Form , NIOS Board से पढाई करके आगे चलकर कोई प्रॉब्लम होगी या फिर नहीं, डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं या नहीं, NIOS vs CBSC बोर्ड दोनों में कौन सा अच्छा है और NIOS बोर्ड की क्या वैल्यू है। तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े: –
सीडीएस का फुल फॉर्म क्या है?
ISP क्या है और कैसे काम करता है?
IPO क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
GST क्या है? GST के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
GDP क्या है? और इसे क्यों और कैसे कैलकुलेट करते हैं?