What is KVPY Exam in Hindi: इस पोस्ट में हम बात करेंगे KVPY Exam के बारे में लेकिन उससे पहले कुछ सवाल, क्या आप साइंस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट रखते हैं ? और क्या आप 11th, 12th और फर्स्ट ईयर से साइंस स्ट्रीम से एजुकेशन ले रहे हैं? और क्या आप साइंस में फरदर स्टडी का प्लान भी रखते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो KVPY Exam आपके लिए सूटेबल है।
Contents
KVPY Exam क्या है?
KVPY का मतलब है Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana, और यह बेसिक साइंस के फील्ड का एक National Level Fellowship Program है। इसमें हर साल IISc यानि Indian Institute of Bangalore द्वारा KVPY Aptitude Test कंडक्ट किया जाता है। आपको यह भी बता दें कि यह फ़ेलोशिप प्रोग्राम 1999 में लॉन्च हुआ और यह गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से फंडेड है।
इस प्रोग्राम का पर्पस स्टूडेंट्स को साइंस के रिसर्च फील्ड में करियर बनाने के लिए एंकरेज करना है। और इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल स्टूडेंट्स को Pre-Ph.D लेवल तक स्कॉलरशिप और ग्रांट्स ऑफर की जाती है।
यह एक ऑनलाइन एग्जाम होता है जिसमें सिलेक्शन उन स्टूडेंट्स में से किया जाता है जो 11th क्लास से लेकर बेसिक साइंस के किसी भी अंडरग्रेजुएट के फर्स्ट ईयर में हो। जैसे B. Sc, B.S, B.Stat, B.Math, Integrated M.Sc, Integrated M.S और जिनमें साइंटिफिक रिसर्च का एप्टीटुड भी हो। एप्टीटुड टेस्ट होने के बाद शार्ट लिस्टेड स्टूडेंट्स का इंटरव्यू होता है और फ़ेलोशिप के लिए एप्टीटुड टेस्ट और इंटरव्यू दोनों के मार्क्स कंसीडर किए जाते हैं।
KVPY Exam Criteria
- KVPY फ़ेलोशिप इंडियन नेशनल्स को दी जाती है जो इंडिया में ही अपनी हायर एजुकेशन कंटिन्यू करना चाहते हैं। और ऐसे स्टूडेंट्स जो अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम को डिस्टन्स एजुकेशन स्कीम्स से कर रहे हैं या करने वाले हैं वह इस फेल्लोशिप के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल नहीं होते हैं।
- KVPY Exam में 3 स्टेप होती है SA, SX और SB, SA स्ट्रीम ऐसे स्टूडेंट्स के लिए होती है जो क्लास 11th में है और साइंस की स्टडी कर रहे हैं। SX 12th क्लास में साइंस पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए और SB, ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में बेसिक साइंस स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए है।
SA Stream – जिन स्टूडेंट्स ने क्लास 10th बोर्ड एग्जाम पास कर लिया हो और जो 11th क्लास में साइंस स्ट्रीम में एनरोल करने के लिए एलिजिबल हो उन स्टूडेंट्स को इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहिए। लेकिन उन्हें यह ध्यान में रखना होगा कि उनका क्लास 10th में मिनिमम 75% मार्क्स के साथ मैथ और साइंस सब्जेक्ट में पास होना जरुरी है। SC, ST और PWD कैंडिडेट्स इसके लिए मिनिमम मार्क्स 65% होते हैं। यह फ़ेलोशिप स्टूडेंट्स के लिए तभी एक्टिवेट हो जाएगी जब वह 12th बोर्ड एक्साम साइंस सब्जेक्ट में 65% से पास होंगे और बेसिक साइंस में अंडरग्रेजुएट कोर्स को जॉइन करेंगे।
SX Stream – ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने क्लास 12th में साइंस स्ट्रीम में एनरोल करा लिया हो वह इस स्ट्रीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन ऐसे स्टूडेंट्स को मिनिमम 75% मार्क्स के साथ क्लास 10th बोर्ड एग्जाम मैथ और साइंस सब्जेक्ट के साथ पास करना जरूरी है। SC, ST और PWD कैंडिडेट्स मिनिमम मार्क्स 65% होते हैं। और यह भी कपल्सरी कंडीशन है वह स्टूडेंट्स बेसिक साइंस में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम जॉइन करने का इरादा भी रखते हो। फ़ेलोशिप के लिए सेलेक्ट होने वाले ऐसे स्टूडेंट्स को क्लास 12th में भी मिनिमम 65% मार्क्स सिक्योर करने होंगे और उनकी फ़ेलोशिप तभी एक्टिवेट होगी जब उनका बेसिक साइंस में अंडरग्रेजुएट कोर्स जॉइन करना कंफर्म होगा।
SB Stream – इसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 12th बोर्ड एग्जाम पास कर लिया हो और फर्स्ट ईयर में आ गए हैं और बेसिक साइंसेज कोर्स कर रहे हैं जैसे B. Sc, B.S, B.Stat, B.Math, Integrated M.Sc और Integrated M.S, तो इसे स्टूडेंट्स इस एप्टीटुड टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को क्लास 12th में मिनिमम 65% मार्क्स होने चाहिए और उन्होंने फर्स्ट ईयर के फाइनल ईयर में भी मिनिमम 65% मार्क्स सिक्योर करने होंगे। SC, ST और PWD कैंडिडेट्स इसके लिए मिनिमम मार्क्स 50% होते हैं।
KVPY Exam Pattern
यह एग्जाम ऑनलाइन होता है जिसमें क्वेश्चन पेपर में इंग्लिश और हिंदी भाषा में सवाल आते हैं। इसमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इस एग्जाम का समय 3 घंटे होते हैं और टोटल मार्क्स 100 होते हैं। इस पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स के सवाल पूछे जाते हैं और इस एप्टीटुड टेस्ट की तैयारी के लिए आपको NCERT की बुक्स जरूर पढ़नी चाहिए।
इस पेपर की 2 सेक्शंस होते हैं पार्ट 1 और पार्ट 2 और इन दोनों ही पार्ट में 4 सेक्शंस होते हैं। SA Stream में सारे क्वेंशंस अटेंड करना कपल्सरी होता है जबकि SB Stream और SX Stream में यह ऑप्शन होता है कि स्टूडेंट पार्ट 1 में कोई भी 3 सेक्शन अटेंड करे और पार्ट 2 में 2 सेक्शन को अटेंड करे।
SA Stream के क्वेश्चन पेपर में टोटल 80 क्वेंशंस होते हैं जिनमें से पार्ट 1 में 60 और पार्ट 2 में 20 क्वेश्चन होते हैं। पार्ट 1 का हर क्वेश्चन 1 मार्क का होता है जबकि पार्ट 2 का हर क्वेश्चन 2 मार्क्स का होता है। पार्ट 1 में इनकरेक्ट आंसर के लिए 0.25 मार्क्स काट दिए जाते हैं जबकि पार्ट 2 में 0.5 मार्क्स काट दिए जाते हैं।
SB और SX Stream में टोटल 120 क्वेश्चन होते हैं जिनमे से केवल 80 क्वेश्चन एटेम्पट करने होते हैं। इनके मार्क्स 100 होते हैं। इनमे पार्ट 1 में 80 क्वेश्चन होते हैं और हर क्वेश्चन 1 मार्क का होता है और इस पार्ट में इनकरेक्ट आंसर के लिए 0.25 मार्क्स काट दिए जाते हैं जबकि पार्ट 2 में 40 क्वेश्चन होते हैं और हर क्वेश्चन के 2 मार्क्स होते हैं जिनमें इनकरेक्ट आंसर के 0.5 मार्क्स काट दिए जाते हैं।
तो KVPY एप्टीटुड टेस्ट में कैंडिडेट्स की रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटीज को एवलुएटेड किया जाता है और कैंडिडेट को टोटल मार्क्स में से 75% मार्क्स लाने जरुरी होते हैं। और एप्टीटुड टेस्ट क्लियर करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड में पहुंचते हैं जहाँ साइंस और रिसर्च फील्ड में उनकी नॉलेज, एबिलिटीज और एप्टीटुड रिलेटेड एडिशनल इनफार्मेशन ली जाती है। जहाँ तक बात है इंटरव्यू राउंड की तो कैंडिडेट्स को यह सारे डाक्यूमेंट्स अपने साथ लेकर जाने चाहिए। अगर जरुरी हो तो केटेगरी सर्टिफिकेट, सेल्फ अप्रैज़ल फॉर्म, क्लास 10th और 12th मार्कशीट की अटेस्टेड कपीस, इंटरव्यू कॉल लेटर, स्टडी सर्टिफिकेट फॉर्म और अगर जरुरी हो तो मेडिकल सर्टिफिकेट भी।
तो इन दोनों राउंड्स के बाद यानि एप्टीटुड टेस्ट और इंटरव्यू के बाद इन दोनों के बेस पर KVPY मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाता है और यह इवैल्यूएशन एप्टीटुड टेस्ट के 75% मार्क्स और इंटरव्यू के परफॉर्मन्स के 25% पर बेस होता है।
Scholarship Amount कितना होता है?
अब यह जान लेना बेहतर होगा कि यह स्कॉलरशिप अमाउंट कितना होता है। एप्टीटुड टेस्ट और इंटरव्यू के परफॉरमेंस के बेस पर सलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को KVPY फेलोशिप या स्कॉलरशिप दी जाती है जिसमें SA, SX और SB Stream के अंदर B. Sc, B.S, B.Stat, B.Math के फर्स्ट से थर्ड ईयर के दौरान मंथली 5,000 रुपये की फ़ेलोशिप दी जाती है। और एनुअल कंटीनजेन्सी ग्रांट 20,000 रुपये होती है जबकि SA, SX और SB Stream के अंडर M.Sc के दौरान या फिर Integrated M.Sc, M.S, M. Math या M.Stat के 4th और 5th इयर्स में मंथली फेलोशिप 7,000 रुपये दी जाती है और एनुअल कंटीनजेन्सी ग्रांट 28,000 रुपये दी जाती है।
इस एप्टीटुड टेस्ट के लिए एप्लीकेशन की फीस General और OBC कैंडिडेट के लिए 1,000 रूपये तक होती है जबकि SC, ST और PWD कैंडिडेट्स के लिए फीस 500 रुपये होती है। तो इस तरह KVPY Exam को क्लियर किया जा सकता है और बेसिक साइंसेज में रिसर्च करियर बनाने में गवर्नमेंट से स्कॉलरशिप और ग्रांट्स ली जा सकती है।
तो इस पोस्ट में आपने जाना कि “What is KVPY Exam in Hindi” और कैसे आप इस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
यह भी पढ़े:-
सीडीएस का फुल फॉर्म क्या है?
NEET क्या है और कैसे तैयारी करें?
UPSC Exam क्या होता है और इसका फुल फॉर्म