दिल को छू लेने वाला School Love Story in Hindi (Best Heart Touching Love Story in Hindi) किसी ने सच ही कहाँ है कि प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है | आप चाहो या ना चाहो पर दिल जिसे चाहता है उससे प्यार हो के ही रहता है |
दोस्तों आज मैं आपको एक Real Love Story in hindi में स्नेहा नाम की लड़की उसकी ही जुबानी सुनाने जा रहा हूँ जो आपको बेहद पसंद आएगा | जब स्नेहा 10th में पढ़ती थी तो उसके ही घर के सामने एक लड़का रहता था जिसे वो दिलो जान से प्यार कर बैठी |तो चलिए बिना समय गवाए स्नेहा की love story उसकी ही जुबानी सुनते है |
Contents
दिल को छू लेने वाला School Love Story in Hindi (Best Heart Touching School Love Story in Hindi )
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम स्नेहा है और मैं जिस लड़के से प्यार करती थी उसका नाम राज था | राज का घर मेरे घर के सामने था | हम दोनों एक दुसरे को बचपन से जानते थे साथ में खेल खुद भी किये है राज से बात होती थी | लेकिन हम दोनों के दिल में एक दुसरे के लिए कोई फिलिंग नहीं था | राज़ से झगडा बहुत होता था कभी राज पे इतना गुस्सा आता था कि मन करता था कि उसका मुहं तोड़ दू | हम दोनों में अक्सर छोटी छोटी बात और झगड़े होती रहती थी |
समय बीतता गया हम दोनों में बात होती गयी और झगड़े कम होते गए | राज मुझसे एक क्लास सीनियर था मैं 10th में थी तो राज 11th में था और इसी बिच हम दोनों का प्यार का बीज पनपा | मुझे खुद पता ही नहीं चला कि राज से मैं इतना impress क्यों हो रही हूँ राज़ से बात करने के लिए मैं हमेशा ready रहती थी पर राज़ फ्री नहीं होता था |
राज जब मुझसे बात करता था मैं उसकी बात बड़े ध्यान से सुनती थी राज़ बात करने में बहुत माहिर था वो किसी से भी फुल confidence से बात कर लेता था | मैं जिस वजह से उसके प्यार में पागल हुयी राज को पता ही नहीं था | मैं जब कोचिंग जाती थी तो कई लड़के मुझे पटाने के लिए क्या क्या नही करते थे पर वो मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता था |
मैं खुबसूरत थी इसीलिए कई लड़के मेरे पीछे पड़े थे पर मैं किसी को attention नहीं दे रही थी | मैं राज़ के सिवा किसी के बारे में नहीं सोचती थी | हम दोनों रात को अपने घर के बाहर बात करते थे | मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं राज़ से कभी प्यार करुगी | क्योकि राज़ मुझे तनिक भी पसंद नहीं था पर वो झगडे कब प्यार में बदल गए पता ही नहीं चला |
राज से बात करना मुझे इतना अच्छा लगने लगा कि मैं पूरी तरह यकीन कर ली थी की मैं राज़ से प्यार करने लगी हूँ | पर मैं कहने से डरती थी कि राज़ बुरा न मान जाए और मुझसे बात करना बंद न कर दे | क्योकि अगर ऐसा होता तो मैं पूरी तरह टूट जाती राज मेरा पहला प्यार था | मेरे लिए इतना ही काफी था की राज़ मुझसे बात करता है मेरी बात को समझता है |
एक दिन ऐसे ही रात को हम दोनों बात कर रहे थे कि राज़ ने मेरे गालों को छुआ | मैं कांप गयी मैं सरमा गयी मेरा दिल जोर जोर के धड़कने लगा | मेरे होठ सूखने लगे मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि मुझे क्या हो रहा है थोड़ी देर बाद हम दोनों चले गए |
मैं रात भर उस सीन को याद करती रही मेरे ख़ुशी का ठिकाना नहीं था मैं सोचने लगी की राज़ भी मुझसे प्यार करता है तभी तो प्यार से मेरे गाल को टच किया था | राज जान चूका था कि उसका छुना मुझे बुरा नहीं लगता है पर सच कहू जब राज मुझे टच करता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था | अब ऐसा कई बार हो जाता था कभी मेरा हाथ अपने हाथ में ले लेता तो कभी मेरे बालो को छुता था |
अब मैं भी जान चुकी थी की राज भी मुझे पसंद करने लगा है अब हम दोनों पहले से ज्यादा एक दूसरे को समय देने लगे | मैं तो राज के लिए हमेशा फ्री ही थी | पर हम दोनों प्यार का इजहार करने से बहुत डरते थे मुझे आज भी वो दिन याद है जब घर के बहार ठण्ड का दिन था कुछ अँधेरा हो गया था तब किसी बहाने से राज ने मुझे अपनी बाहों में ले लिया था | तब मैं वहां से तुरंत उसे छुड़ाकर चली गयी |
मैं डर गयी कि कहीं कोई देख न ले अब राज कोई न कोई बहाना ढूंढता था मुझे टच करने का मुझे बस इस बात से डर था कि कोई देख न ले | इसी वजह से एक दिन मैंने राज से पूरा दिन तड़पाया क्योकि वो सुबह से ही मुझे बुला रहा था बात करने के लिए पर हर बार मैं चली जाती थी |
एक दिन राज ने मुझे मिलने के लिए बुलाया लेकिन मैंने मना कर किया तो राज तुरंत नाराज हो गया और कह दिया कि अब तुम नहीं आओगी तो मुझसे बात कभी मत करना | यह बात सुनते ही मेरी साँस अटक गयी मैंने तुरंत हाँ कर दिया | इसी बीच मैंने 1 घंटे में love letter पुरे 2 पेज का लिखा | की अब मुझसे रहा नहीं जाता मैं अपने प्यार का इजहार आज इस love letter के जरिये कर देती हूँ |
तक़रीबन 8 PM बज रहे थे कि हम दोनों मिले मैंने उसका हाथ पकड़ लिया तो उसने मुझे बाहों में भर लिया उसने मूझे प्यार किया और टच किया मेरे हाथ में लव लेटर उसके जेब डाल दिया और कहाँ की इसे पढ़ लेना फिर मैं सरम के वजह से उसका हाथ छुड़ाकर भाग गयी |
Best Heart Touching Sad Love Story in Hindi
उस रात मुझे नींद नहीं आई मैं पूरी रात जगी थी पूरी रात उस बारे में सोचती रही पर मैं खुश थी कि मेरा प्यार मुझे मिल गया मैं खुद को नसीब वाली समझती थी की राज मेरी जिन्दगी में आया राज मुझे प्यार करता था | सोचते सोचते कब सुबह हो गया पता भी नहीं चला |
सुबह होते ही रोज की तरह अपना काम किया मैं उस दिन कोई काम ठीक से नहीं कि क्योकि मुझे उस लव लेटर का हाँ का इंतजार था काम करते करते मुझे नींद आने लगी | मैं सोना नहीं चाहती थी पर तेज नींद आने के कारण 9 AM बज रहे होगे की मैं सो गयी | अब मेरा नींद 2 PM खुला फिर मैं सब कुछ छोड़कर फ्रेश हुयी और राज को खोजने लगी |
जब राज बाहर आया तो मेरा दिल जोर से धड़कने लगा और मैंने पूछ दिया कि जवाब देना है | उसने गुस्से भरी निगाहों से मना कर दिया और चला गया मैं socked हो गयी | और अपने रूम जाकर खूब रोयी 2 दिन घर से बाहर नहीं निकली | मुझे सिर्फ रोना आ रहा था मैंने राज से पूछा नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया |
Best Heart Touching love story in Hindi
उस दिन से मेरी दुनिया खाली पढ़ गयी मैं हमेशा सैड रहा करती थी | मैं पूरी तरह टूट चुकी थी कभी अचानक ही रो पड़ती थी | हम दोनों के अलग हुए काफी दिन हो गए थे मैं गम से बाहर भी आ चुकी थी | एक दिन बाहर मैं खड़ी थी कि राज बात करने की कोशिश करने के लिए मेरे पास आया लेकिन मैंने उसे इग्नोर कर दिया और घर के अन्दर चली गयी |
राज कई बार मुझसे बात करने की कोशिश करता रहा पर हर बार उसे इग्नोर कर देती थी मैं अपने दिल और दिमाग से राज नाम के लड़के को निकाल चुकी थी मैंने तय कर लिया था की राज को कभी माफ़ नहीं करुगी चाहे वो कितना भी माफ़ी क्यों न मांगे | क्योकि वो मेरी नजरों से गिर चूका था | तो यही थी स्नेहा की School Love Story in Hindi जो आपने इस लेख में पढ़ा।
दिल को छू लेने वाला School Love Story in Hindi (Best Heart Touching School Love Story in Hindi) उम्मीद है कि यह लव स्टोरी आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो अपने कमेंट जरूर करे और आर्टिकल को शेयर करना न भूले |
यह भी पढ़े –
- माँ बेटे की कहानी | Maa Bete Ki Kahani In Hindi
- बिरसा मुंडा का जीवन परिचय | Birsa Munda Story In Hindi
- 100+ Best Inspirational Hindi Stories | 100 प्रेरणदायक हिंदी कहानियां
- Very Sad Heart Touching Love Story In Hindi | Sad Love Story | फेसबुक की लव स्टोरी
- Cute And Romantic Heart Touching Love Story In Hindi
- एक अनोखी प्रेम कहानी | Love Story In Hindi
अगर आपके पास भी कोई Hindi Kahani, Motivational Stories, Biography या फिर हमारे ब्लॉग से सम्बंधित कोई भी हिंदी आर्टिकल है और आप उसे हमसे शेयर करना चाहते हैं तो हमसे हमारे ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क जरूर करे, हम आपके उस आर्टिकल को आपके नाम और यदि आपके पास कोई ब्लॉग है तो उसके साथ पब्लिश करेंगे।हमारी ईमेल आईडी – soalibouri2240@gmail.com
– हाल ही में किए गए नएपोस्ट पढ़े –
नई बहु की समझदारी | Nayi Bahu Ki Samajhdari Hindi Story
अपना मकान | Hindi Story
बेरोजगार बेटे की कहानी आपको रुला देगी | Heart Touching Story In Hindi
अपने क्रोध को शांत कैसे करे? | Motivational Story In Hindi
पत्नी तो पत्नी ही होती है | Hindi Story