सफलता का रहस्य Secret of Success Story in Hindi
Contents
सफलता का रहस्य
सुकरात एक बहुत बड़े दार्शनिक थे। उनके पास एक बच्चा गया और उनसे पूछा कि आप मुझे सफलता का रहस्य बताएं। सुकरात ने उस बच्चे को सुबह 4 बजे नदी किनारे मिलने के बुलाया। बच्चा 4 बजे सुबह नदी किनारे पहुंचा। सुकरात उस बच्चे को लेकर नदी के बीच में गए और उसका सर पानी के अंदर डाल दिया और उसके सर को हाथ से दबाए रखा।
बच्चा छटपट छटपट करने लगा। एक मिनट के बाद सुकरात ने अपना हाथ उस बच्चे के सर से हटाया तो बच्चे ने तेजी से हाँपते हाँपते अपना सर बाहर निकाला। सुकरात ने उस बच्चे से पूछा, “बेटा! जब मैं तुम्हारा सर पानी के अंदर दबाकर रखा था तो तुम्हारे मन में किस चीज की इच्छा थी।”
सब्र का महत्त्व | Gautam Buddha Inspirational Story In Hindi
बच्चा चिल्ला पड़ा और बोला, “आप मुझे पहले यह बताओ कि आप मुझे यहाँ सफलता का रहस्य समझाने बुलाए थे या मारने बुलाए थे। अरे किस चीज की इच्छा रहेगी, हवा की। किसी तरीके से मुझे पानी से बाहर निकलना था।”
सुकरात जी ने दूसरा प्रश्न किया, “तुम कितना प्रयास कर रहे थे?”
बच्चे ने कहा ,”प्रयास! अरे जितनी ताकत थी वह सारी की सारी ताकत मैंने पानी से बाहर निकलने में लगा दी।”
सुकरात जी ने कहा, “बेटा यही सफलता का रहस्य है। तुम जिस काम में भी सफल होना चाहते हो अगर उस काम को करने में भी तुम उतना ही प्रयास करोगे जितना प्रयास तुम पानी से निकलने के लिए कर रहे थे तो उस काम में भी तुम्हें सफलता मिलेगी।”
किसान और सोने का ढेर | Farmer And Lump Of Gold Story In Hindi
हर सफलता की एक कीमत होती है उसमें प्रयास करना पड़ता है, उसमें समय लगाना पड़ता है। बिना प्रयास के और बिना समय लगाए किसी भी व्यक्ति को आज तक सफलता नहीं मिली है। इसलिए अगर आपको सफलता पाना है तो आपको सुकरात जी की बात माननी होगी।
किसी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए जितना प्रयास एवं जितना समय देने की आवश्यकता है, उतना ही देना होगा। क्या आप सफल होने के लिए पूरा प्रयास करने के लिए तैयार है, निर्णय आपका है।
अन्य कहानियां पढ़े –
- सफलता की पहली सीढ़ी
- गुरु का स्थान
- भगवान का घर
- दो दोस्तों की कहानी
- आज ही क्यों नहीं?
- महात्मा बुद्ध के जीवन की एक बेहद ही प्रेरणादायक कहानी
Read More Motivational Stories in Hindi
हाल ही में किये गए नए पोस्ट जरूर पढ़े
दिवाली की कहानी | The Story Of Diwali In Hindi
सरदार बल्लभ भाई पटेल को “लौह पुरुष” की उपाधि किसने दी
12 खूबियां जो सिर्फ अकेले रहने वालों में होती है
मेहनत की कमाई | Mehanat Ki Kamai Story In Hindi
गौतम बुद्ध और किसान की कहानी | Gautam Buddha And Farmer Story In Hindi
बगल में छोरा नगर ढिंढोरा | Bagal Me Chora Nagar Dhindhora Story In Hindi