उम्र का तजुर्बा Umra ka Tajurba Motivational Story in Hindi
उम्र का तजुर्बा – Best Motivational Story in Hindi
एक वृद्ध ट्रैन में सफर कर रहा था, संयोग से वह कोच खाली था। तभी 8 – 10 लड़के उस कोच में आए और बैठकर मस्ती करने लगे। एक ने कहा, “चलो जंजीर खींचते हैं।” दूसरे ने कहा, “यहाँ लिखा है 500 रूपए जुर्माना और छः माह की कैद।” तीसरे ने कहा, “इतने लोग हैं, 500 रूपए जमा कर देंगे।”
चंदा इकट्ठा किया गया तो 500 की जगह 1200 रूपए जमा हो गए, जिसमें 200 के तीन नोट, दो नोट 50 के, बाकि सब 100 के थे। चंदा पहले लड़के के जेब में रख दिया गया।
तीसरे ने कहा, “जंजीर खींचते हैं, अगर कोई पूछता है, तो कह देंगे कि बूढ़े ने खिंचा है। तब पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।”
बूढ़े ने हाथ जोड़कर कहा, “बच्चों, मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है? मुझे क्यों फसा रहे हो?” लेकिन किसी ने भी उस बूढ़े की बात नहीं सुनी और जंजीर खींची गई।
जब ट्रैन अचानक से रुकी तो तलाशी करने के लिए टी.टी सिपाही के साथ उसी ट्रैन में आया और पूछा कि डिब्बे की जंजीर किसने खींची? तो सभी लड़को ने एक स्वर में कहा, “इस बूढ़े ने जंजीर खींची है।”
टी.टी बूढ़े से गुस्सा होकर बोला, “शर्म नहीं आती! इस उम्र में ऐसी हरकत करते हुए?”
बूढ़े ने हाथ जोड़कर कहा, “साहब! मैंने ही जंजीर खींची है, लेकिन मेरी बहुत मज़बूरी थी।”
टी.टी ने पूछा, “ऐसी भी क्या मज़बूरी थी? जो आपको जंजीर खींची पड़ी।”
बूढ़े ने कहा, “साहब, मेरे पास केवल 1200 रूपए थे, जो इन लड़कों ने छीन लिए और इस पहले लड़के ने अपने जेब में रखे हैं। जिनमें 200 रूपए के तीन नोट, दो नोट पचास के और बाकि सब 100 रूपए के नोट है।”
अब टी.टी ने सिपाही से कहा, “इस लड़की की तलाशी लो।”
जब लड़के की तलाशी ली तो 1200 रूपए बरामद हुए और जैसा बूढ़े ने कहा था, नोट बिलकुल वैसे ही थे। 1200 रूपए वृद्ध को वापस कर दिया गया। लड़कों को अगले स्टेशन में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस के साथ जाते समय लड़के ने वृद्ध की और घूर के देखा तो वृद्ध ने सफ़ेद मूछों पर हाथ फेरते हुए कहा, “बेटा यह बाल यूँ ही सफ़ेद नहीं हुए हैं!”
तो दोस्तों, आप भी यह बात याद रखना कि बुजुर्गों को हलके में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने जीवन का लंबा अनुभव लिया है उनके अनुभव का उपयोग करे और समय एवं पैसा बचाएं।
“उम्र का तजुर्बा Motivational Story in Hindi” उम्मीद करते हैं आपको यह कहानी अवश्य पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करे।
यह भी पढ़े –
- बहन को बचाने में गई जान, कहानी सुनकर रो पड़ोगे
- माँ बेटे की कहानी | Maa Bete Ki Kahani In Hindi
- 100+ Best Inspirational Hindi Stories | 100 प्रेरणदायक हिंदी कहानियां
- Cute And Romantic Heart Touching Love Story In Hindi
- एक अनोखी प्रेम कहानी | Love Story In Hindi
- Nobita Real Story Of Death In Hindi | नोबिता की मौत की सच्ची कहानी
अगर आपके पास भी कोई Hindi Kahani, Motivational Stories, Biography या फिर हमारे ब्लॉग से सम्बंधित कोई भी हिंदी आर्टिकल है और आप उसे हमसे शेयर करना चाहते हैं तो हमसे हमारे ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क जरूर करे, इसके बदले आपको हमारे साइट से एक Do Follow Backlink मिलेगा।
हमारी ईमेल आईडी – soalibouri2240@gmail.com
– हाल ही में किये गए नए पोस्ट पढ़े –
माँ बेटे के अनमोल प्यार की कहानी | Maa Bete Ki Anmol Pyar Ki Kahani
दिल को छू लेने वाला School Love Story In Hindi | Best Heart Touching Love Story In Hindi
नई बहु की समझदारी | Nayi Bahu Ki Samajhdari Hindi Story
अपना मकान | Hindi Story
बेरोजगार बेटे की कहानी आपको रुला देगी | Heart Touching Story In Hindi