Skip to content

Kahani Ki Dunia

Iss Duniya Mein Jane Kuch Naya

Menu
  • Home
  • Hindi Stories
  • Full Form
  • Business Ideas
  • Contact us
  • Web Stories
Menu
Instagram Se Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money From Instagram Pages

Instagram Se Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money From Instagram Pages

Posted on August 13, 2021

Instagram Se Paise Kaise Kamaye (How to Earn Money From Instagram Pages)

दोस्तों आपका हमारे इस ब्लॉग पर स्वागत है और आज हम इस लेख में बात करेंगे कि आप इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमा सकते हैं (Instagram Se Paise Kaise Kamaye) महीने के 50,000-60, 000 तक या फिर इससे भी ज्यादा। दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएँगे कि आप किस तरह से अपने इंस्टाग्राम पेज को बना सकते हैं और इसमें किस तरह के कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं और किस किस तरीकों से अपने पेज को मॉनीटाइज़ कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग है जो अपने इंस्टाग्राम पेज को रन करके अच्छी कमाई कर लेते हैं तो दोस्तों आप भी अगर अपने इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाना चाहते हैं तो फिर इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

 

Contents

  • 1 1. इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए? Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
    • 1.1 2. अपना निच चुने (Decide Your Niche)
    • 1.2 3. टॉप इंस्टाग्राम पेजेज को सर्च करे Search For Top Instagram Pages 
    • 1.3 4. अपने पेज को ग्रो करे Grow Your Instagram Page
    • 1.4 5. अपने पेज को मोनेटाइज करने के तरीके Ways to Monetization Your Instagram Page 
      • 1.4.1  ऑडियंस को कुछ ऑफर कर सकते हैं 
      • 1.4.2 एफिलिएट मार्केटिंग करके
      • 1.4.3 कोर्स प्रमोट करके Promote Courses 

1. इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए? Instagram Se Paise Kaise Kamaye?

इंस्टाग्राम तो हम सभी यूज़ करते हैं उसमे हम फोटोज शेयर करते हैं, स्टोरी डालते हैं, IGTV पर वीडियो पोस्ट करते हैं, रील्स बनाते हैं तो सबके अलावा भी आप अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों आपको यह नहीं सोचना कि हमने पेज बना लिया उसके बाद ही हम पैसे कमाने लग जायेंगे तो आपका सोचना बिलकुल ही गलत है क्यों कि इसमें आपको मेहनत करनी पड़ेगी आपको पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी लेनी होगी तब ही आप अपने इंस्टाग्राम पेज को मॉनीटाइज़ करके उससे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों एक बात याद रखे कि इंस्टाग्राम कभी भी डायरेक्ट मॉनीटाइज़शन का ऑप्शन नहीं देता है इसलिए इसमें जिस तरीके से आपको मॉनीटाइज़ करना होगा वह सभी मैं इस लेख में बताऊंगा और साथ ही यह आपके निच पर भी डिपेंट करता है कि आप इसे किस तरह से मॉनीटाइज़ कर सकते हैं।

 

2. अपना निच चुने (Decide Your Niche)

सबसे पहले आपको अपना नीच चुन लेना है। नीच का मतलब होता है एक पर्टिकुलर टॉपिक। तो पहले तो आप अपना एक अच्छा सा नीच चुन ले कि किस टॉपिक आप अपना पेज बनाएंगे। नीच चुनने के लिए आपको अपने इंटरेस्ट के साथ जाना होगा अगर आपको लगता है कि किसी चीज में आपका इंटरेस्ट है किसी टॉपिक के बारे में आपको नॉलेज है एक्सपर्ट है तो आप उस टॉपिक पर अपना पेज बना सकते हैं। निचे मैंने कुछ टॉपिक दे दिए हैं अगर आपको लगता है कि आप इस टॉपिक में अपना इंस्टाग्राम का पेज बना सकते हैं तो तो जरूर बनाइए –

  • Travel
  • Finance
  • Pets
  • Beauty / Fashion
  • Business
  • Health and Fitness
  • Digital Marketing Food
  • Parenting

अगर आप इन टॉपिक पर अपना पेज बनाते हैं तो आप जरूर बनाइए क्यों कि इन टॉपिक्स पर काफी अच्छा ग्रोथ है और काफी तरीके से मॉनीटाइज़ करने का ऑप्शन भी अवेलेबल है और काफी ट्रेंडिंग भी है।

3. टॉप इंस्टाग्राम पेजेज को सर्च करे Search For Top Instagram Pages 

आपने अपना इंस्टाग्राम का पेज बना तो लिया लेकिन उसके बाद आप क्या करेंगे? तो दोस्तों इंस्टाग्राम पेज को बनाने के बाद आपको अपने नीच से सम्बंधित यानि अपने जो भी अपना नीच चुना है उससे सम्बंधित टॉप ,इंस्टाग्राम पेजेज सर्च कर लेना है और आप फिर उन्हें देखे कि वह सब क्या कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं और फिर उसी हिसाब से आप अपना भी कंटेंट पोस्ट करे। इंस्टाग्राम में ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप अपना कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं जैसे कि –

  • पिक्चर्स पोस्ट करके (2 पिक्चर्स डेली पोस्ट करें)
  • वीडियो डालकर (हप्ते में 3 वीडियो IGTV पर)
  • रील्स में अपना वीडियो बनाकर (डेली 2-3 रील्स पोस्ट करें)
  • स्टोरीज पोस्ट करके (4-5 स्टोरीज डेली पोस्ट करें)

 

4. अपने पेज को ग्रो करे Grow Your Instagram Page

अब हम बात करेंगे कि अपने इंस्टाग्राम पेज को बनाने के बाद उसे हम ग्रो कैसे करे तो आपको अपने पेज को ग्रो करने के लिए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • वैल्युएबल कंटेंट पोस्ट करे
  • हैशटैग्स का इस्तेमाल करे
  • अपने सिमिलर पेजेज के साथ कोलैबोरेशन करे
  • किसी और की वैल्युएबल कंटेंट अगर आपको अच्छा लगे तो आप उन्हें अपने स्टोरी में डाले जिससे कि आपके फोल्लोवेर्स वह देख सके और इससे आपको जरूर फायदा होगा।
  • सिमिलर पेजेज पर कमेंट करे ताकि लोग आपको नोटिस करे
  • वायरल कंटेंट पोस्ट करे
  • लाइव स्ट्रीम करे एक्सपर्ट्स के साथ और उनके साथ वैल्युएबल बातें करे जिससे आपकी ऑडियंस को भी अच्छी वैल्यू मिले
  • अपने ऑडियंस के साथ QNA करे

 

5. अपने पेज को मोनेटाइज करने के तरीके Ways to Monetization Your Instagram Page 

जैसा की हमने पहले भी बताया कि आप इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मोनेटाइज नहीं कर सकते तो आप क्या कर सकते हैं? तो कुछ तरीके मैंने निचे बताए हैं जिससे कि आप अपने पेज से पैसे कमा सकते है।

 ऑडियंस को कुछ ऑफर कर सकते हैं 

दोस्तों आप अपने बायो में लिंक ट्री का इस्तेमाल करके लोगों को कुछ ऑफर कर सकते है अगर लोग उस लिंक के जरिए कहीं पर भी कुछ खरीदते हैं तो आपके इससे भी पैसे मिलते हैं जिनका भी लिंक आपने अपने बायो में लगाया होगा उससे वह आपको इसके बदले में कुछ कमीशन जरूर देगा।

एफिलिएट मार्केटिंग करके

आप अपने पेज में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। एफिलिएट करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके होंगे।

कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते है –

  • Admitad
  • V Commission
  • CJ Affiliate
  • Amazon 
  • Myntra
  • Make My Trip

अगर आपको और भी एफिलिएट प्रोग्राम के नाम जानने हैं तो फिर आप सर्च करे आपको इंटरनेट में ऐसे बहुत से एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाएंगे जिससे आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

कोर्स प्रमोट करके Promote Courses 

अगर आपके पास कोई कोर्स है तो आप उसे प्रमोट कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास कोई कोर्स नहीं तो आप किसी एक्सपर्ट्स के साथ कांटेक्ट करे और उनके कोर्स को अपने पेज पर प्रमोट करे। अगर आप अपने थ्रू उनके कोर्स को सेल कराते हैं तो आपको अच्छा कमिशन मिलेगा इससे।

इसके अलावा भी और तरीके हैं जैसे की –

  • Brand को प्रमोट करके
  • अपने Instagram Account को बेचकर
  • Photos बेचकर
  • अपने Product को Sell करके
  • Sponsored पोस्ट करके

 

तो दोस्तों इस तरह से आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए और अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इन सभी स्टेप्स को फॉलो जरूर करे इससे आपको बहुत ज्यादा मिलेगा।

 

 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

  • NIOS Full Form: NIOS Board क्या है पूरी जानकरी हिंदी में
  • Top 5 High Salary Banking Courses in Hindi | Best Banking Jobs After 12th
  • KVPY Exam क्या है | What is KVPY Exam in Hindi
  • What is No Cost EMI in Hindi | No Cost EMI क्या होता है
  • NASA Scientist कैसे बने | How to Become a NASA Scientist
©2023 Kahani Ki Dunia | Design: Newspaperly WordPress Theme