हमेशा खुश रहने का राज The Secret of Happiness – Best Story in Hindi
हेलो फ्रेंड्स कैसे है आप लोग? खुश तो हो न…और होना भी चाहिए क्यों की यह आपका हक़ है। मैं आज आपके लिए लेकर आई हूँ एक बेहद ही इंटरेस्टिंग कहानी उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
The Secret of Happiness – Best Story in Hindi
एक समय की बात है, एकगाँव में एक महान ऋषि रहा करते थे। लोग अपनी परेशानियां लेकर उनके पास आते थे और वो ऋषि भी उनके सभी परिशानियों का हल दिया करते थे। कई बार तो लोग अपने बीमारियों को ठीक करने के लिए उनके पास में चले जाते थे तब वह ऋषि उनसे कहा करते कि आप अपने शरीर के बीमारियों को लेकर मेरे पास मत आइए, आप वैद्य जी के पास जाइए। मैं आपकी मन की बीमारिया दूर कर सकता हूँ अगर आप चाहे तो।
किसी दिन एक बड़ा ही दुखी व्यक्ति उनके पास चला गया और उसने ऋषि जी से प्रश्न किया, “गुरूवरी मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूँ, आपके पास में न धन-संपत्ति है, न कोई रहने का ठिकाना है जिसे लोग घर कहते हैं और न ही कोई परिवार। आपको भिक्षा में जो भी मिलता है आप वही बड़े आनंद के साथ में खा लेते हैं और फिर भी आप हर समय इतना खुश कैसे रहते हैं? मुझे प्लीज बताइए कि वो सीक्रेट क्या है जिससे हम हमेशा खुश रह सके।”
ऋषि ने बड़े ही नम्रता से उसको कहा, “प्रिय मित्र चलो मेरे साथ, मैं तुम्हे ख़ुशी का राज बताता हूँ।” और वो दोनों जंगल की ओर चल दिए। कुछ समय बाद एक नदी आती है। उस नदी के किनारे से एक पत्थर उठाकर ऋषि जी उस व्यक्ति के हाथ में दे देते हुए कहते हैं, “मित्र इसे पकड़ो और चलो।”
कुछ समय चलते-चलते उस व्यक्ति को दर्द होने लगता है। वो चुप रहा पर थोड़ी देर बाद चलने के बाद उसे थोड़ा ज्यादा दर्द होने लगा, इतना दर्द की वो सह नहीं कर सकता। फिर उसने ऋषि को पूछा, “गुरूवरी मेरे हाथ बहुत दर्द दे रहें हैं।” तब ऋषि ने कहा, “मित्र एक काम करो, उस पत्थर को निचे रख दो।”
उसने उस पत्थर को निचे रख दिया और उसे बड़ी राहत मिली। फिर वो दोनों धीमी-धीमी गति से आगे चलते रहे। और अब गुरुवरी ने उसे ऐसा कुछ बताया जो बहुत मैजिकल था। ऋषि जी ने उससे कहा, “देखो मित्र, तुमने उस पत्थर को एक मिनट अपने हाथ में रखा तो तुम्हे तकलीफ हुई, तुमने और कुछ देर उसे अपने हाथ में रखा तो तुम्हे ज्यादा तकलीफ हुई अगर उस पत्थर को और ज्यादा हम अपने हाथ में रखे तो हमारा दर्द और बढ़ जाता है और जिस क्षण हम उस पत्थर को निचे रख देते हैं हमारी तकलीफ कम हो जाती है। ठीक उसी प्रकार हम जाने अनजाने दुखो का बोझ अपने हाथों में लेकर घूमते रहते हैं और उससे हमें हमेशा दर्द ही मिलता है। कुछ बुरे विचार हमारे मन में बोझ बनकर रह जाते हैं जो हमें हमेशा दुःख देते हैं,परेशान करते रहते हैं. हमारे दिमाग की शांति छीन लेते हैं। यह हम पर निर्भर करता है कि हम कब तक उस पत्थर जैसे बोझ को अपने हाथों में रखते हैं। जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उसे निचे रख दो और हो सके तो उसे उठाओ ही नहीं। यही खुश रहने का राज़ है।”
वह व्यक्ति बहुत समझदार था। उन जल्दी ही समझ लिया जो कुछ भी ऋषि ने उसे समझाया था।
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह कहानी The Secret of Happiness – Best Story in Hindi बहुत अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने परिवारजनों के साथ भी जरूर शेयर करें और कमेंट करके अपना विचार भी आप हमें बता सकते हैं।
यह भी पढ़े:-
- सरपंच का न्याय | Sarpanch Ka Nyay Hindi Story
- ज्योतिषी की चतुराई | Jyotishi Ki Chaturai Hindi Story
- राजा शिवि और दो पक्षियों की कहानी | King Shibi And Two Birds Story In Hindi
- नाव पर छेद | Hole On The Boat Story In Hindi
- गुरु की मौन – गौतम बुद्ध की कहानी
- पांच पाप की कहानी | Five Sins Story In Hindi