Skip to content

Kahani Ki Dunia

Iss Duniya Mein Jane Kuch Naya

Menu
  • Home
  • Hindi Stories
  • Full Form
  • Business Ideas
  • Contact us
  • Web Stories
Menu
सास और बहु | प्रेरणादायक कहानी | Inspirational Story in Hindi

सास और बहु | प्रेरणादायक कहानी | Inspirational Story in Hindi

Posted on June 7, 2021

आज मैं आपको सास और बहु की एक प्रेणादायक कहानी (Inspirational Story in Hindi) सुनाने वाली हूँ उम्मीद है आपको यह कहानी पसंद आएगी।

 

सास और बहु की कहानी 

Inspirational Story in Hindi

शादी को कुछ ही दिन हुआ था और आज कामवाली भी नहीं आई, इसलिए अदिति बर्तन धोने लगी। धोते-धोते उसके हाथ से कांच का कप निचे गिरकर टूट गया। कप टूटते ही वह डरने लगी कि उसकी सास अब बातें सुनाएगी। आवाज से सास दौड़ती आई और बोली, “बेटी क्या हुआ?” अदिति बोली, “माँ पता नहीं ध्यान रखते हुए भी कैसे मेरे हाथ से कप निचे गिर गया।”

 

सास बोली, “बेटी चिंता न कर, कप ही तो फूटा है तुम्हे चोट तो नहीं आई और भले ही इसके कितने टुकड़े ही न हो जाए पर मेरी बेटी के दिल के टुकड़े न हो। मेरी बहु से महंगा है क्या यह कप! और हाँ, तुझे अभी यह सब करने की क्या जरुरत है। मेहँदी भी नहीं उतरी अभी तेरे हाथो से। अभी तुम मेरे बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताओ और एक दूसरे को समझो।”

 

सास ने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “ज्योति इधर आकर अपने भावी ख्याल रखो। अभी इस घर में नई नई आई है।” ज्योति ने कहा, “हाँ माँ।” सास फिर बहु से बोली, “शुरू में तुम मुझे अपनी माँ ही समझना। मुझे भी तुम्हारा दिल जितना है, सास बनकर नहीं माँ बनकर।”

 

देखते-देखते अदिति के आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गए छलछला गई उसकी आंखे और सास के पैरों में गिरकर बोली, “मैंने एक माँ छोड़ी तो दूसरी नई माँ पाई बल्कि आप मेरे माँ से भी ज्यादा ममता मेरे लिए रखती हो। यदि घर में यह कप टूट जाता तो माँ भी दो बात कहे बिना नहींरहती।

 

  • शरीर का घमंड | Motivational Story In Hindi

 

रात को अदिति की नींद ही उड़ गई। रह रहकर शाम की घटना याद आ रही थी। सास के बारे में उसकी जो सोच थी उसकी विपरीत सास का व्यवहार पाया। उसका भी कसूर नहीं था ऐसा सोचना क्यूंकि उसने लोगों के मुँह से बुरी सास के बारे में ही सुना था। अदिति अपने अतीत में खो गई। उसे फिर याद आया कि कुछ साल पहले उसके लोते एक भाई की शादी हुई थी। महेंदी का रंग उतरने से पहले ही माँ ने भावी पर काम की पूरी जिम्मेदारी डाल दी और अपने ही नियम कानून के हिसाब से भावी को चलने के लिए मजबूर कर दिया। माँ ने भावी को घर में एडजस्ट होने में जरा भी वक्त नहीं दिया। भैया भावी को बाहर ले जाते तो माँ का मुँह फूल जाता और बोलते की हर समय भावी को साथ ले जाने की क्या जरुरत है। कभी  भी भावी को खुली हंसी हंसते नहीं दिखा। समय के साथ भावी ने सहना छोड़ दिया फिर और घर में हर रोज झगड़ा होने लगा।

 

एक  दिन भावी के हाथ से कांच का गिलास निचे गिरकर टूट गया। माँ चिल्लाने लगी कि कितनी कीमती गिलास टूट दिया।किसी न किसी बात पर वह भावी पर चिल्लाती। भाबी भी गुस्से से बोल देती थी कि माँ मैं तो बैठी-खाती हूँ, आप तो खड़ी खड़ी खाते है। जब से आई हूँ तब से रोज दो दो चार जाली कोटि न सुना दो तब तक आपको चैन ही नहीं मिलेगा, कभी मेरे माँ को तो कभी मेरे बाप को। हमेशा मेरी मायके वाली को कोशती रहती हो। असेही माँ और भावी एक दूसरे के साथ बहस करती रहती थी।

 

अदिति ने घर के अलावा और भी कई जगह पर सास बहु के झगड़े सुनते-सुनते वह डर गई थी इसलिए शादी से कतराने लगी मगर माँ बाप के कारन ही उसे शादी करनी पड़ी और अनजान भय को लेकर ससुराल आ गई। पर आज की घटना से उसकी सोच बदल गई की सब सास और बहु एक जैसी नहीं होती।

 

नींद न आने की बजह से उसने सोचा कि चलो थोड़ी देर माँ से बात कर लू। माँ ने इतनी रात को उसे फ़ोन करते देख कहा , “बेटी सब कुछ ठीक है न! कई तुम्हारे पति से या सास से झगड़ा तो नहीं हो गया।” अदिति बोली , “नहीं माँ ऐसा कुछ नहीं है। मालूम है माँ, आज मेरे साथ से कांच का गिलास निचे गिर गया तभी सास आ गई। मेर आगे बोलते ही मेरे सास ने बोलना शुरू कर दिया, “बेटा फिर तेरे सास के चिल्लाने पर तूने अच्छा सा जवाब  दे दिया न१ हाँ बेटा कभी भी दबकर नहीं रहना। तुम एक पड़ी लिखी अच्छी लगकी हो, तुम में कोई कमी नहीं है इसलिए कभी भी सुनना मत।

 

  • शिकायतों का बोझ | Motivational Story In Hindi

 

तभी बात को काटते अदिति बोली, माँ अब बस करो! मैं अपने दूसरे माँ के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती।” माँ थोड़ा आश्चर्य हो गई और बोली, “यह क्या बोल रही हो/” अदिति बोली, “हाँ माँ, आज मेर हाथ से जब कप गिरा तो मेरे सास ने बिलकुल भी मेरे साथ बुरा व्यवहार नहीं किया।” अंत में अदिति बोली, “अब आप समझ गई न सारी बात। माँ एक और बात कहनी थी आप बुरा तो नहीं मानोगे?” उसकी माँ बोली, “हाँ बोल बेटा।” अदिति बोली, “माँ काश आप भी मेरी नई माँ के साथ भावी की तरह व्यव्हार करती तो शायद भैया और भावी अलग घर में नहीं रहते।”

 

अपनी बेटी की यह सब बातें सुनकर उसेअहसास हुआ कि उसने अपने बहु के साथ गलत व्यवहार किया था। उसकी बेटी ने उसकी आंखे खोल दी।” अदिति उससे पहले कुछ बोलती तभी उसकी माँ बोली, “अदिति अब जब तू यहाँ आएगी तो पुरे परिवार को एक साथ पायेगी। अब फ़ोन रख, मुझे बेटे और बहु की स्वागत की तैयारी करनी है।”

 

शादी के बाद नई जिंदगी की शुरुवात में अगर आज सास समझदारी से काम नहीं लेती, अपनापन नहीं जताती तो शायद शुरुवात की नीड़ ही कमजोर होने से पूरी जिंदगी आपस में दरार पड़ जाती है। कप को फूटने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन प्रेम को टूटने से तो हम रोक सकते है। कांच के टुकड़े हो जाए पर घर के टुकड़े न होने दे। अपने घर में प्रेम का वातावरण बनाए रखिए, एक दूसरे को समझे, एक दूसरे की इज्जत करे तो घर स्वर्ग बन जाएगा। घर नर्क से स्वर्ग में बदल सकता है यदि बहु सास को माँ मान ले और बहु सास बहु को बेटी मानले। दृस्टि बदलने से सृष्टि बदल जाएगी और। एक श्री चाहे तो घर को स्वर्ग बना सकती है और चाहे तो नर्क भी बना सकती है।

 

अगर इस प्रेणादायक कहानी ( Inspirational Story in Hindi) ने आपके दिल को छुया हो तो इसे कहानी को अपने सभी दोस्तों के साथ करे और अगर आप असेही और भी Inspirational Story in Hindi पढ़ना चाहते है तो हमारे को सब्सक्राइब कर लीजिए।

 

यह भी पढ़े:-

  • स्वर्ग और नरक की कहानी
  • पत्नी का भुत | Ghost Of Wife Story In Hindi
  • तीन काम | Best Motivational Story In Hindi
  • बालक की ईमानदारी | Best Motivational Story In Hindi
  • मुर्ख ब्राह्मण | Murkh Brahmin Story In Hindi
  • मुझे सब पता है | Motivational Story In Hindi

 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

  • NIOS Full Form: NIOS Board क्या है पूरी जानकरी हिंदी में
  • Top 5 High Salary Banking Courses in Hindi | Best Banking Jobs After 12th
  • KVPY Exam क्या है | What is KVPY Exam in Hindi
  • What is No Cost EMI in Hindi | No Cost EMI क्या होता है
  • NASA Scientist कैसे बने | How to Become a NASA Scientist
©2023 Kahani Ki Dunia | Design: Newspaperly WordPress Theme