Skip to content

Kahani Ki Dunia

Iss Duniya Mein Jane Kuch Naya

Menu
  • Home
  • Hindi Stories
  • Full Form
  • Business Ideas
  • Contact us
  • Web Stories
Menu
Free Fire The Untold Story in Hindi

Free Fire की अनकही कहानी | Free Fire The Untold Story in Hindi

Posted on June 22, 2021

क्या आप जानते है Free Fire (Free Fire The Untold Story in Hindi) ने अब तक कितने अवार्ड्स जीते है और यह गेम कितना पॉपुलर है? क्या आप जानते है कि Free Fire में बम फेकने के बाद वह कितने सेकंड बाद ब्लास्ट होता है? क्या आप जानते है कि Free Fire में जो यह वर्ड Booyah! है उसका Exact Meaning क्या है? क्या आप जानते है कि Free Fire कौन कौन सी कंट्री में सबसे ज्यादा खेला जाता है? तो दोस्तों अगर आपको यह सब नहीं पता है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में मैं Free Fire की पूरी जर्नी और Free Fire के बारे में बहुत सारे फैक्ट्स बताऊंगा जो की Free Fire के फैंस के लिए बहुत ही यूज़फुल होने वाला है।

 

Contents

  • 1  Free Fire The Untold Story in Hindi
    • 1.1 Free Fire की Back Story in Hindi
    • 1.2 Free Fire गेम बनाने का आईडिया कब और कैसे आया
    • 1.3 Free Fire World Series
    • 1.4 Free Fire से सम्बंधित कुछ प्रश्न
      • 1.4.1 1.  Free Fire में ग्रेनेट फेंकने के कितने समय बाद वह फट जाता है?
      • 1.4.2 2. Booyah! इस वर्ड का मतलब क्या होता है?
      • 1.4.3 3. Free Fire कौन कौन से कंट्री में सबसे ज्यादा खेला जाता है? 

 Free Fire The Untold Story in Hindi

 

Free Fire की Back Story in Hindi

सबसे पहले हम फ्री फायर के बैक स्टोरी के बारे में बात करेंगे, क्यूंकि बैकस्टोरी जानने के बाद ही आपको यह पता चलेगा कि यह गेम किस कांसेप्ट के ऊपर रन करता है और ऑलमोस्ट जितने भी बैटलग्राउंड्स गेम्स है जैसे PUBG, Fortnite, Call of Duty इन सबका कोई बैकस्टोरी होता ही है। तो फ्री फायर के फैंस को भी फ्री फायर के बैकस्टोरी के बारे में पता होनी चाहिए।

 

फ्री फायर  की बैक स्टोरी यह है कि एक Mysterious Organisation होता है जिसका नाम है FF (Free Fire), इस आर्गेनाईजेशन का एक ही काम होता है कि लोगों को कैप्चर करना और उनको एक ऐसी जगह पर रखना जहाँ पर उनका ब्रेन वाश किया जाता है ताकि वह अपनी पुराणी सारी यादें भूल जाए और वहां पर जो साइंटिस्ट की टीम होती है वह उनके अंदर बहुत सारी जेनेटिक मॉडिफिकेशन भी करती है ताकि उनको पहले से बेहतर बनाया जा सके।

 

उसके बाद उनको एक प्लेन में ले जाया जाता है और एक बरमूडा नाम के आइलैंड पर पैराशूट की मदद से उतारा जाता है और उनको सर्वाइवल का टास्क दिया जाता है और वहां पर जो सइंस्टिस्ट की टीम मौजूत होती है वह सारे लोगों पर बहुत ही कड़ी नजर रखती है और उनके फाइटिंग स्किल को बहुत ही करीब से नोटिस करती है। फिर एन्ड में जो भी सर्वाइव कर जाता है उसके अंदर यह साइंटिस्ट और भी जेनेटिक मॉडिफिकेशन करते है मतलब पहले से और ज्यादा बेहतर बनाते है, और स्ट्रांग बनाते है ताकि यह आने वाले जितने भी बैटल्स है उनमें और अच्छे से परफॉर्म कर सके। तो यह थी फ्री फायर  की बैक स्टोरी।

 

Free Fire गेम बनाने का आईडिया कब और कैसे आया

 Free Fire The Untold Story in Hindi
Free Fire The Untold Story in Hindi

बहुत से लोगों को लगता है कि PUBG Mobile Free Fire से पहले आया है मोबाइल प्लेटफार्म के ऊपर लेकिन रियलिटी में Free Fire पहले आया था PUBG Mobile से मोबाइल प्लेटफार्म के ऊपर। और इसके पीछे भी एक स्टोरी है जिसे जानने के लिए हमें जाना पड़ेगा साल 2017 में, क्यूंकि यह सब स्टार्ट तभी से हुआ था।

 

2017 में जितने भी बैटलग्राउंड्स गेम्स थे वह काफी पॉपुलर हो चुके थे लोगों के बीच में। जिन्हे भी बैटलग्राउंड्स का मतलब पता नहीं है उनको बता दे कि बैटल रॉयल गेम एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर वीडियो गेम होता है जिसका गेम प्ले सर्वाइवल का होता है और उसमें जो भी लास्ट तक बचा रहता है वह विनर होता है गेम का।

 

बैटल रॉयल गेम ऑनलाइन गेमिंग के अंदर एक जनरे जैसा ही है और इसका नाम 2000 में एक जैपनीज़ मूवी Battle Royale से लिया गया है। और तभी 23 मार्च 2017 को Players Unknown Battleground जिसको हम PUBG के नाम से भी जानते है, जिसका PC Version रिलीज़ होता है और इस गेम ने मानो बैटलग्राउंड् गेम्स की दुनिया में तहलका जैसा मचा दिया और हर एक ऑनलाइन गेमर्स के जुबान पर इस गेम का नाम था। तभी Forrest Xiaodong Li जो की Gareena के फाउंडर है, उनको एक आईडिया आता है कि ऐसा ही कोई गेम मोबाइल प्लेटफार्म के अंदर क्यों नहीं है क्यूंकि मोबाइल तो ऑलमोस्ट सबके पास होता है।

 

Forrest Xiaodong Li को शायद यह पता भी नहीं था कि यह आईडिया उनको बिलिओनेर बनाने वाला है और भी बहुत जल्दी। और यह आईडिया आते ही उन्होंने अपनी गेमिंग डेवलपर कंपनी 111dots Studio, उसको ऐसा ही एक गेम बनाने के काम में लगा दिया और सिर्फ 7 महीने के अंदर Gareena ने इस गेम को बनाकर रिलीज़ भी कर दिया। इस गेम का Beta Version आया था 20 नवंबर 2017 को।

 

Beta Version गेम का वह Version होता है जो फाइनल रिलीज़ से पहले कुछ लिमिटेड यूजर को खेलने के लिए दिया जाता है ताकि उनके दिए गए रिव्यु और सलूशन के हिसाब से गेम के Final Version में चैंजेस किए जा सके और और यह गेम फाइनली रिलीज़ हुआ 4 दिसंबर 2017 को और PUBG का मोबाइल वर्शन आया था फेब्रुअरी 2018 में, जो की Free Fire के रिलीज़ होने के दो महीने बाद। फिर भी PUBG ने पॉपुलैरिटी के मामले में Free Fire को बहुत पीछे छोड़ दिया था और वहीं Gareena ने Free Fire के प्रमोशन के ऊपर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया और दो महीने पहले रिलीज़ होने का जो फायदा Gareena उठा सकता था वह नहीं उठा पाया। फाइनली Gareena को पता चला कि प्रमोशन के बिना उनकी रीच बढ़ ही नहीं सकती है और उन्होंने इस गेम को वर्ल्ड वाइड प्रमोट करना शुरू कर दिया और तब से Free Fire ने पीछे मुड़कर बिलकुल नहीं देखा और यह गेम दिन पॉपुलर होता ही चला गया।

 

आज के समय में Free Fire के अब तक 500M+ डाउनलोड हो चुके है गूगल प्ले स्टोर के ऊपर, जिसके बजह से फ्री फायर ने अब तक $1B की इनकम को क्रॉस कर लिया है। और फ्री फायर की पॉपुलैरिटी की बजह से फ्री फायर बेस्ट पॉपुलर गेम का अवार्ड भी मिल चूका है गूगल प्ले स्टोर की तरफ से 2019 में। फ्री फायर का एक प्लस पॉइंट यह है कि यह आसानी से किसी भी एंड्राइड या एप्पल डिवाइस पर रन कर सकता है।

 

Free Fire World Series

 Free Fire The Untold Story in Hindi
Free Fire The Untold Story in Hindi

Free Fire का सबसे पहला World Series 2019 में ब्राजील के Barra Olympic Park में ऑर्गेनाइज किया गया था और इस टूर्नामेंट को 2M से ज्यादा लोगों ने देखा था। और इस टूर्नामेंट के विनर्स थे ब्राजीलियन टीम जिसका नाम था Corinthians, मतलब यह टूर्नामेंट ब्राजील में हुई और उस टीम ने ट्रॉफी जीत ली। इस टूर्नामेंट की सक्सेस को देखते हुए Gareena ने तुरंत ही Free Fire Champions Cup 2020 का अनाउंसमेंट कर दिया था जो इंडोनेशिया में होने वाला था पर कोरोना वायरस की बजह से इस इवेंट को  पोस्टपोंड कर दिया गया और उसके बाद इसे कैंसिल कर दिया गया।

 

Free Fire से सम्बंधित कुछ प्रश्न

1.  Free Fire में ग्रेनेट फेंकने के कितने समय बाद वह फट जाता है?

Ans: जब भी आप ग्रेनेट को फेंकते हो उसके 4.5 सेकंड के बाद वह फटेगा। अब उसको आप जमीन पर फेंको, हवा में फेंको या अपने टीम मेंबर्स पर फेंको उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।

 

2. Booyah! इस वर्ड का मतलब क्या होता है?

Ans: इस वर्ड का मतलब होता है Joy, Excitement, Happiness और अगर आप इस वर्ड को गूगल में सर्च करोगे तो वहां पर लिखा है It is a word which used to express joy, especially over a well-played or victorious moment in sport, इसका मतलब यह होता है कि यह वर्ड ख़ुशी को दर्शाने के लिए यूज़ होता है खासकर जब आप स्पोर्ट सेक्शन में जितने का काम करते हो या अच्छा परफॉर्म करते हो तब इस वर्ड का यूज़ किया जा सकता है।

 

3. Free Fire कौन कौन से कंट्री में सबसे ज्यादा खेला जाता है? 

Ans: नवंबर 2019 के रिपोर्ट के हिसाब से Free Fire ब्राजील, इंडिया और इंडोनेशिया इन 3 कन्ट्रीज में सबसे ज्यादा खेला जाता है।

 

तो यह थी Free Fire की अनकही कहानी | Free Fire The Untold Story in Hindi, हमें उम्मीद है आपको इस लेख से Free Fire से सम्बंधित बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर करे अपने दूसरे दोस्तों के साथ और कमेंट करके हमें अपना विचार भी जरूर बताइए इस पोस्ट पर।

 

यह भी पढ़े:-

  • Instagram Success Story In Hindi
  • KFC And Colonel Sanders Success Story In Hindi
  • YouTube Success Story In Hindi
  • 3 Best Motivational Success Story In Hindi
  • Google And Larry Page Success Story In Hindi
  • Whatsapp Success Story In Hindi

 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

  • NIOS Full Form: NIOS Board क्या है पूरी जानकरी हिंदी में
  • Top 5 High Salary Banking Courses in Hindi | Best Banking Jobs After 12th
  • KVPY Exam क्या है | What is KVPY Exam in Hindi
  • What is No Cost EMI in Hindi | No Cost EMI क्या होता है
  • NASA Scientist कैसे बने | How to Become a NASA Scientist
©2023 Kahani Ki Dunia | Design: Newspaperly WordPress Theme