Best Joker Quotes in Hindi / जोकर कोट्स इन हिंदी
इंसान पूरी दुनिया से लड़ सकता है
लेकिन दुश्मन जब घर में ही होने लगे
तो परिणाम बहुत खतरनाक होता है।
जब भविष्य थूंथला पड़ने लग जाता है
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरुरत है।
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।
समय हर समय को बदल देता है
बस समय को थोड़ा समय चाहिए।
जब हम खुद को समझ लेते है
तब हर कोई हमारे बारे में क्या सोचता है फर्क नहीं पड़ता।
ख़ुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है
आपके पास क्या है उस पर नहीं।
सोते हुए को जगाया जा सकता है
पर कोई सोने का ढोंग करके पड़ा हो तो उसे कैसे जगाया जाए।
Best Joker Quotes in Hindi
इंसान सफल तब होता है जब वह अपने आप को
दुसरो से Compare करना बंद कर देता है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो
अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
कई बार सिर्फ सुन लिया करो
इस दुनिया में समझाने वालों की जरुरत नहीं है
समझने वालों की है।
उन पर ध्यान दो जो अभी आपके पास है
जो नहीं है उन पर नहीं।
तारीफ निकलाने वालों से ज्यादा
गलतियां निकालने वालों को सीरियस लो।
इंसान सफल तब होता है जब
वह हर इंसान में पॉजिटिव साइड देखना शुरू कर देता है।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो
क्योंकि वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते है।
इंसान सफल तब होता है
जब वह जरुरत और चाहत के बीज का फरक समझ लेता है।
जोकर कोट्स इन हिंदी – Joker Quotes in Hindi
कभी भी किसी पर ज्यादा जरुरत से ज्यादा
Depend मत होना क्योंकि
अँधेरा होने पर परछाई तक साथ छोड़ देती है, यह दुनिया क्या चीज है।
जानते हो कॉन्फिडेंस क्या होता है
या तो ऐसे कि चलो कि तुम खुद एक राजा हो..
और या फिर ऐसे चलो कि तुम्हे कोई फर्क पड़ता..
कि राजा कौन है।
तुम्हारे पास सबसे ताकतपर हतियार अगर कुछ है
तो वह है तुम्हारा दिमाग
इसे हमेशा Loaded ही रखना
वरना कभी भी मात खा जाओगे।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता
कि लोग तुम्हे अच्छा समझते है या बुरा
क्योंकि वो हमेशा अपनी जरुरत और Mood के हिसाब से ही
तुम्हे जॉर्ज करते है।
जोकर के अनमोल विचार – Best Joker Quotes in Hindi
कोई जब तुम्हे बताए कि तुम्हे अपनी जिंदगी में क्या करना चाहिए
तो उसका मसवरा लेना फैसला नहीं…
क्योंकि जिंदगी तुम्हारा है तो फैसला भी तुम्हारा होना चाहिए।
अगर तुम्हारी लाइफ में Problem है
तो उस पर वक्त रहते ही काबू पा लेना
वरना एक वक्त ऐसा आ जाएगा
जब Problem तुम्हारी खुशियों पर काबू पा लेंगे।
यह जिंदगी और इसका वक्त बहुत कीमती है
इसे समझाने में Waste मत करो जो तुम्हे गलत समझते हैं…
बल्कि इसे यह बताने Use करो कि हमेशा से सही थे।
जब लोग तुमसे बात करना छोड़ देंगे
तो तो अफ़सोस नहीं ख़ुशी मनाना…
क्योंकि इसका मतलब यह है कि अब उन्होंने
तुम्हारे बारे में बात करना शुरू कर दिया है।
अगर वाकई कभी तम्हारे दिमाग में
दुनिया से बदला लेने का विचार आए न तो बस
खुश रहने आदत डालदो…
क्योंकि अक्सर लोगों को दुसरो की खुशियाँ बर्दास्त नहीं होती।
यह जरुरी नहीं कि हर किसी को तुम्हारी असली कीमत पता हो
बस हमेशा यह मायने रखता है कि तुम्हे तुम्हारी कीमत पता हो।
दोस्तों आशा करते हैं कि आपको जोकर कोट्स इन हिंदी Best Joker Quotes in Hindi जरूर अच्छी लगी होगी, अगर अच्छा लगे तो शेयर करे और हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब भी जरूर करे।
यह भी पढ़े:-