मुझे सब पता है | Motivational Story in Hindi
दोस्तों आज मैं आपको जो कहानी सुनाने वाली हूँ उसका नाम है “मुझे सब पता है Motivational Story in Hindi” हमें यकीन है कि आपको यह प्रेरणादायक सकहानी जरूर अच्छी लगेगी।
मुझे सब पता है
Motivational Story in Hindi
एक बच्चा पढ़ने में बहुत होशियार था। वह हमेशा कक्ष में अवल आता था। लेकिन धीरे-धीरे उसको यह घमंड हो गया कि उसे सब कुछ आता है। वह अपने दोस्तों से बात-बात पर कहता, “मुझे पता है, बताने की जरुरत नहीं है।”
घर पर भी जब उसके माता -पिता उसे कुछ समझानें की कोशिश करते तो ही उसका यही जवाब होता “मुझे पता है कुछ बताने की जरुरत नहीं है।”
धीरे-धीरे उसके इस अहंकार से उसकी पढाई प्रभावित होने लगी। वह किताबें खोलता तो उसके अंदर से उसका अहंकार उसे पढ़ने न देता। उसे लगता कि उसे तो यह विषय आता ही है, वह पढ़कर क्या करेगा।”
धीरे-धीरे उसके शिक्षकों को भी उसका यह व्यबहार खटकने लगा। वे जब भी उसे कुछ समझाने की कोशिश करते वह हमेशा बीच में टोक देता और बोलता, “मुझे पता है, मुझे आता है।”
एक दिन उसके शिक्षक ने उसे समझाने के लिए एक नया तरीका निकाला। शिक्षक ने उसे अपने घर चाय पर बुलाया। जब वह शिक्षक के घर पहुंचा तो शिक्षक ने कहा , “तुम थक गए होंगे बैठ जाओ। थोड़ी चाय पिलो फिर बात करेंगे।”
शिक्षक अंदर से चाय ले आई। उन्होंने चाय का कप मेज पर रखा और केतली से धीरे-धीरे चाय डालने लगा। कप भर गया लेकिन वह चाय को डालता ही गया। चाय ऊपर से गिरने लगी।
बच्चे ने कहा, “सर ठहरिए, क्या आप भूल गए कप भर गया है। इसमें जगह नहीं बचीहै फिर भी आप चाय डालते ही जा रहे हैं।” शिक्षक ने कहा ,”बेटा तुम्हे इस कप के संवंध में जितना होश है उतना अपने मन के संवंध में नहीं। तुम कप को भरते हुए देखकर तो जागे हुए हो और चिंतित हो कि अब कप में जगह नहीं बची, इसमें चाय कैसे आएगी? इसी तरह तुमने अपने मन को भी भर लिया है अब कोई तुम्हारे मन में अगर कुछ डालने की कोशिश करता है तो वह दिखेगा नहीं। तुमने अपने मन को घमंड से भर लिया है। अगर तुम्हे बढ़ा आदमी बनना है,समझदार बनना है, तुम कुछ सीखना चाहते हो तो अपने मन में सिखने की जगह बनाकर रखो। बार-बार मुझे पता है, मैं सब जानता हूँ का यह घमंड तुम्हे कभी कुछ सिखने नहीं देगा।”
बच्चा होनहार था। उसे शिक्षक का घर बुलाने का मकसत तुरंत समझ आ गया। इस घटना के बाद उसने अपनी आदत ही बदल ली।
शिक्षा – इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि अहंकार हमें सिखने से रोकता है, हमें अहंकार नहीं करना चाहिए।
अगर आपको यह कहानी “मुझे सब पता है | Motivational Story in Hindi” अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और असेही और भी कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहिए। धन्यवाद।
यह भी पढ़े:-
- जिंदगी की कीमत | Motivational Story In Hindi
- एक बाज की प्रेरक कहानी | Motivational Story Of An Eagle In Hindi
- एक चित्रकार की कहानी | Motivational Story Of A Painter In Hindi
- सबसे बड़ा धन | Motivational Story For Success In Hindi
- दो पत्थर की कहानी | Best Motivational Story In Hindi
- शेर और तीन गाय | Best Motivational Story In Hindi
Related Posts

19 रूपए का चमत्कार | A Very Heart Touching Story in Hindi

दुनिया पर राज | Duniya Par Raj | Hindi Kahani With Moral
हमारे जीवन में दुःख का मतलब क्या है? – Gautam Buddha Motivational Story In Hindi
About The Author
Sonali Bouri
मेरा नाम सोनाली बाउरी है और मैं इस साइट की Author हूँ। मैं इस ब्लॉग Kahani Ki Dunia पर Hindi Stories, Motivational Stories, Full Form, Meanning in hindi, और Courses से सम्बंधित आर्टिकल लिखती हूँ। हम आशा करते है कि आपको हमारी यह साइट बेहद पसंद आएगी।