आज मैं आपसे शेयर करने वाली हूँ एक बेहद ही सैड बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी (Bewafa Love Story in Hindi) इश्क रुलाता है सैड लव स्टोरी के बारे में तो मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सबको यह लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी।
इश्क रुलाता है सैड बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी – Bewafa Love Story in Hindi
रोहित और प्रिया एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे। लेकिन एक दूसरे के माँ-बाप इस शादी के लिए राजी नहीं थे। और यह दोनों अपने परिवार को नाराज कर के शादी नहीं करना चाहते थे।
एक दिन दोनों ने आखरी बार मिलने का फैसला किया। दोनों खूब रोए और दोनों ने एक दूसरे से वादा किया कि अब जिंदगी में दोबारा कभी नहीं मिलेंगे।
रोहित ने अपना पर्स निकाला जिसमें रोहित और प्रिया की एक साथ फोटो थी। रोहित ने उस फोटो को बीच में से काट दिया और प्रिया की फोटो अपने पर्स में डाल ली।
प्रिया ने रोते हुए पूछा, “तुमने मेरी तस्वीर अपने पर्स में क्यों डाली।”‘ रोहित ने कहा, “ताकि मेरा जब भी मन करे मैं तुम्हारी तस्वीर देखकर वो साथ बिताए लम्हे याद कर सकू।”
दोनों एक दूसरे के गले मिले और और अपने-अपने रास्ते चल दिए।
1 साल बाद…
प्रिया के जाने के 1 महीने बाद तक रोहित बहुत उदास था। लेकिन वह कहते हैं न कि वक्त हर जख्म भर देता है। रोहित ने अब खुश रहना सीख लिया था और अब वह काफी खुश रहता था। वह पूरी तरह बदल चूका था। वह अपनी जॉब पर जाता हंसी मजाक ओर वह सब कुछ करता था जो उसने आज तक नहीं किया था।
एक दिन रोहित ने अपने घर एक पार्टी रखी और अपने दोस्तों को बुलाया। ऑफिस की दोस्तों ने उससे पूछा कि पार्टी किस लिए है? तो उसने बताया कि काफी दिन हो गए थे पार्टी किये को बस इसलिए रखा है।
इस पार्टी में रोहित ने अपने एक बचपन की दोस्त देविका को भी बुलाया था। देविका ने भी उससे पूछा कि तुम यह पार्टी किस लिए दे रहे हो? तो रोहित ने कहा कि ऑफिस के चक्कर में अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताने का टाइम नहीं मिलता बस इसलिये उसने सोचा कि एक छोटी सी पार्टी राखि जाए।
सब ने पार्टी में बहुत एन्जॉय किए। खाना खा कर जब सब लोग जा रहे थे तो हर एक ने पार्टी के लिए रोहित को थैंक्स किया। आखिर में रोहित और देविका रह गए। जाते वक्त देविका ने रोहित को गले लगाया और कहा, “रोहित मैं खुश हूँ कि प्रिया के चले जाने के बाद अब तुम खुश रहना सीख गए हो। हमेशा ऐसे ही खुश रहा करो। बाई रोहित।”
देविका के जाने के बाद रोहित ने दरवाजा बंद किया और अपने पर्स में से प्रिया की तस्वीर निकाली और प्रिया को देखते हुए कहा, “Happy Birthday Priya….I love You…तुम जहाँ भी रहो भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे।”
शायद प्रिया भी इस दिन रोहित के साथ बिताये वह दिन याद करती होगी जब रोहित प्रिया के बर्थडे पर उसे उसके पसंदीदा रेस्टुरेंट लेकर जाता था। दोनों कैसे एक साथ पूरा दिन बिताते थे।
तो आपको यह लव स्टोरी “इश्क रुलाता है सैड बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी Bewafa Love Story in Hindi” कैसी लगी निचे एक कमेंट करके जरूर बताए और अगर आपको यह कहानी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें दुसरो के साथ। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़े:-
- Hindu Boy Aur Muslim Girl Ki Emotional Love Story In Hindi
- Very Sad Love Story In Hindi | Sad Love Story | एक तरफा प्यार मेरा
- Very Sad Heart Touching Love Story In Hindi | Sad Love Story | अँधा इश्क़
- कर गई क्यों बेवफाई – Love Story In Hindi | Best Emotional Love Story In Hindi
- इश्क मेरा | Love Story In Hindi | Best Love Story In Hindi
- A Heart Touching Facebook Love Story In Hindi | यह प्यार की दर्द भरी कहानी सुनकर रो पड़ोगे