Motivational Story in Hindi
समस्या का दूसरा पहलु
पिता ऑफिस का काम करने में व्यस्त था। उसका दस साल का बच्चा बार-बार कोई सा सवाल लेकर उसके पास आता और पूछ-पूछकर तंग करता। बच्चे की इस हरकत देख पिता परेशान हो रहा था। इसका हल निकालते हुए उसने सोचा कि क्यों न बच्चे को ऐसा कोई काम दे दूँ जिसमे वह कुछ घंटे उलझा रहे और उतने समय में मैं अपना काम लिपटा लूंगा।
अबकी बार जब बच्चा आया तो पिता ने एक पुराणी किताब उठा ली। उसके एक पेज पर वर्ल्ड मैप बना हुआ था। उसने किताब का वह पेज फाड़ दिया और फिर उस पेज को कई छोटे-छोटे टुकड़ो में काट दिया। वह यह टुकड़े बच्चे को देते हुए बोला, “यह पेज पर वर्ल्ड मैप बना हुआ था। मैंने इसे कुछ टुकड़ो में बाँट दिया हैं तुम्हे इन टुकड़ो को जोड़कर फिरसे वर्ल्ड मैप तैयार करना है। जाओ इसे जाकर जोड़ो। जब वर्ल्ड मैप बन जाए तब आकर मुझे दिखाना।
बच्चा वह टुकड़े लेकर चला गया। इधर पिता ने चैन की साँस ली कि अब कई घंटो तक बच्चा उसके पास नहीं आएगा और वह शांति से अपना काम करता है। लेकिन 5 मिनट के भीतर ही बच्चा आ गया और बोला, “पापा देखिए, मैंने वर्ल्ड मैप बना लिया है।” पिता ने चेक किया तो देखा मैप बिलकुल सही जोड़ा था।
पिता ने हैरत में पूछा, “यह तुमने इतनी जल्दी कैसे कर लिया?” बच्चा बोला, “यह तो बहुत ही आसान था पापा। आपने जिस पेज के टुकड़े मुझे दिए थे उसके एक साइड पर वर्ल्ड मैप बना था और एक साइड पर कार्टून। मैंने कार्टून को जोड़ दिया और वर्ल्ड मैप अपने आप ही तैयार हो गया।” पिता बस बच्चे को देखता रह गया।
सीख – अक्सर हम कई बड़ी समस्या सामने आने पर उसे देख यह सोच लेते है कि समस्या बहुत बड़ी है और वह हल हो ही नहीं सकती। हम उसका एक पहलु देखते हैं और अपना दृष्टिकोण बना लेते हैं, जबकी उसका दूसरा पहलु भी हो सकता है जहाँ से उसका हल बहुत आसानी से निकल आए। इसलिए जीवन में जब भी समस्या आए तो हर पहलु देखकर उसका हल निकालना चाहिए। कोई न कोई आसान हल जरूर मिल जएगा।
हर समस्या का दूसरा समाधान होता है…
भाग लो या भाग लो!!
Every Problem Has Two सलूशन
“Bhaag Lo (Run Away)” या “Bhag Lo। (Participate)”
मुझे उम्मीद है आपको यह कहानी “समस्या का दूसरा पहलु | Motivational Story in Hindi” जरूर अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपना विचार भी जरूर लिखे।
यह भी पढ़े:-
- यह 3 कहानियां आपकी ज़िंदगी बदल सकती है
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की प्रेरणादायक कहानी
- शार्क और चारा मछलियाँ
- शिकंजी का स्वाद
- आखरी प्रयास