The Cock And The Fox Story in Hindi
चतुर मुर्ग और चालाक लोमड़ी
एक दिन एक मुर्गा गाँव के पास एक पेड़ पर बैठकर ख़ुशी से गाना गा रहा था। तभी एक चालाक लोमड़ी उस पेड़ के निचे से गुजर रहा था।मुर्गा का गाना सुनकर लोमड़ी रुक गया। उसके दिमाग में एक सोच आया, “आज इसको उल्लू बनाता हूँ, बड़ा मज़ा आएगा और यह उल्लू बन गया तो आज मुझे भोजन भी मिल जाएगा। इसको मारकर खा जाऊँगा और देखने में तो तंदरुस्त लग रहा है। इसे खाने में तो बहुत मज़ा आएगा।”
यह सोचकर लोमड़ी मुर्गा को बोलता है ,”अरे कैसे हो दोस्त? तुम यहाँ मिल गए बहुत अच्छा हुआ। तुमको एक खुशखबरी देना था।” लोमड़ी पेड़ पर चढ़ नहीं सकता यह बात मुर्गा को पता था इसलिए वह निडर होकर लोमड़ी से पूछा, “कौनसी खुशखबरी बताओ?”
लोमड़ी ने आश्चर्यचकित होने का नाटक किया और बोला, “यह क्या बात हुआ भाई तुमको पता ही नहीं। तुम अभी तक नहीं सुने? अरे जंगल के सभी पशु ने मिलकर यह प्रण किया है कि अब से कोई भी किसी से झगड़ा नहीं करेगा। सभी आपस में मिल-झूलकर ख़ुशी से रहेंगे। यह कितनी ख़ुशी की बात है न है की नहीं बोलो? ऐसे ख़ुशी के मौके पर आओ तुम और मैं गले मिलते हैं। तुम्हे यह बात सुनकर ख़ुशी नहीं हुई? आओ आओ निचे आओ।”
चालक लोमड़ी की बात सुनकर मुर्गा थोड़ी देर चुप रहा और वह बार-बार गाँव के तरफ देखने लगा। लोमड़ी बोली, “अरे भाई क्या हुआ आओ। तुम बार-बार गाँव की तरफ क्यों देख रहे हो?” चतुर मुर्ग ने कहा, “कुछ नहीं दोस्त, गाँव के कुछ जंगली कुत्ते इस तरफ आ रहे हैं वही देख रहा हूँ। लगता है उन लोगों को भी यह खुशखबरी मिल गया है। सायद सभी मिलकर मजे करना का इरादा है।”
मुर्गा की बात सुनकर लोमड़ी बहुत व्यस्त हो गया और बोला, “भाई आज चलता हूँ, बहुत जरुरी काम याद गया हैं फिर मुलाक़ात होगा। तुमसे मिलकर अच्छा लगा। चलता हूँ भाई।” मुर्गा बोली, “अरे अरे कहाँ जा रहे हो? रुक जाओ, कुत्तो के नाम सुनकर डर गए क्या? पर डरना किस बात का अब तो वह लोग भी तुम्हारी तरह झगड़ा करना छोड़ चुके होंगे। अब तो वह भी हमारा दोस्त हुआ।”
लोमड़ी बोली, “नहीं नहीं भाई, कुत्तो का कोई विश्वास नहीं। क्या पता जंगल के पशु-पक्षी के पप्रण के बारे में यह लोग सुने भी होंगे कि नहीं।” यह बोलकर लोमड़ी डरके मारे वहाँ से भाग गया और मुर्गा निडर होकर फिरसे गाना गाने लग गया।
इस कहानी से सीख, Moral of The Story:
- इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी किसी के मीठे-मीठे बातों में हमें नहीं आना चाहिए वरना खुदका नुकसान हो सकता है।
दोस्तों अगर आपको यह कहानी “चतुर मुर्ग और लोमड़ी की कहानी | The Cock And The Fox Story in Hindi” अच्छी लगी हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करें और असेही और भी कहानिया पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़े
दो मित्र और भालू | Two Friends And A Bear Story In Hindi
कछुआ और हंस | Turtle And Swan Hindi Story
घोड़े और गधे की कहानी | Donkey And Horse Story In Hindi
बिल्ली के गले में घंटी | Belling The Cat Hindi Story
व्यापारी का पतन और उदय | Vyapari Ka Patan Aur Uday