लोमड़ी और कौआ The Fox And The Crow Hindi Story
Fox And The Crow Hindi Story
यह कहानी है एक चालक लोमड़ी और एक बुद्धिमान कौआ की जहाँ चालाक लोमड़ी चालाकी से कौए से उसकी रोटी छीन लेती है।
एक ज़माने में एक पेड़ के ऊपर एक कौआ रहता था। एक दिन वह कौआ बहुत ढूंढने के बाद उसे एक रोटी का टुकड़ा हाथ लगा। बहुत खुश होकर उसने सोचा, “इसे मैं पेड़ के ऊपर बैठकर आरामसे खाऊँगा।”
लोमड़ी ने उस कौए को रोटी के साथ जाते हुए देख लिया और उसने मन में थान लिया कि उस रोटी के टुकड़े को वह किसी भी हाल में उस कौए से हासिल करेगा। उसने बड़ी चालाकी से एक अद्भुत योजना बनाई और वह सियार उस पेड़ के निचे गया जिसमें कौआ बैठा था।
कौए ने सोचा अगर इस सियार से बचना है तो उसे दूसरे पेड़ में जाना होगा। फिर उस लोमड़ी ने कहा, “मेरे प्यारे दोस्त, मैं बहुत दिनों से एक बात तुम्हें कहने की सोच रही थी मगर अब तुम मिले हो मुझे।”
लोमड़ी की इस बात को सुनकर कौए ने कहा, “क्या बात है दोस्त? जल्दी बोलो।” लोमड़ी ने कहा, “मेरे प्यारे दोस्त, तुम्हारी आवाज बहुत मीठी है। अगर तुम गाना जाओगे तो सब लोग सुनेंगे और तुम तो कोयल से भी मीठा गाते हो।”
इस प्रकार लोमड़ी ने कौए को फ़साने की कोशिश की। लोमड़ी की इस बात को सुनकर कौआ मन ही मन बहुत खुश हुआ। लोमड़ी ने इस मौके का फ़ायदा उठाते हुए कहा, “मेरे प्यारे दोस्त, मैं सिर्फ एक गाना सुनना चाहता हूँ तुम्हारे मधुर आवाज में।”
ऐसा झूठा प्यार जताते हुए लोमड़ी ने कौए से विनती की। कौए ने अपने आपको बड़ा कलाकार मान लिया और गाने के लिए अपना चोंच खोला। जैसे ही कौए ने चोंच खोला, वह रोटी चोंच से फिसलकर धीरे-धीरे जमीन पर गिरने लगे।
जैसे ही रोटी निचे गिरी, लोमड़ी बहुत खुश हुई। वह तेजी से दौड़कर उस रोटी को लेकर वहाँ से भाग गया। लोमड़ी बहुत होशियार थी। कौए को अपनी बेवकूफी पर बहुत दुख हुआ और रोने लगा।
इस कहानी से सीख, Moral of The Story:
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी हमें झूटी तारीफ के लिए नहीं झुकना है और अगर हम इसी प्रकार झुकेंगे तो हमारा ही नुकसान होगा।
दोस्तों आपको यह कहानी“लोमड़ी और कौआ | The Fox And The Crow Story in Hindi” कैसी लगी निचे कमेंट करके जरूर बताएँ और असेही मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।
यह भी पढ़े
हाथी और चूहे | Elephant And Mouse Story In Hindi
समय का महत्व | Samay Ka Mahatva Story In Hindi
एक रूपए का घोडा | Ek Rupay Ka Ghoda | Hindi Kahani
मूर्ख बंदर | Silly Monkey | Panchatantra Moral Story In Hindi
बड़ी सीख | Big Lesson | Moral Story In Hindi
(Read More Stories in Hindi)