Price of Greed Panchatantra Story in Hindi
लालच की कीमत
बनारस के राजा का एक बहुत चतुर मंत्री था, जो हमेशा सही सलाह दिया करता था। उसकी सेवा से प्रसन्न होकर राजा ने उसे एक गाँव का मुखिया बनाकर उसे कर बसूलने का काम सौंप दिया। मंत्री प्रसन्न होकर उस गाँव में पहुँच गया। गाँव वालों ने उसका अच्छी तरह से स्वागत किया।
गाँव वाले मुखिया का बहुत आदर करने लगे। वे उसकी निर्णयों पर पूरा विश्वास करते थे और उसकी बात बिना सोचे-समझे मान लेते थे। हालाँकि, मुखिया लालची स्वभाव का था और अधिक से अधिक धन कमाना चाहता था। उसने कुछ डाकुओं से दोस्ती कर ली और उनके साथ मिलकर एक षडयंत्र किया। मुखिया ने डाकुओं से कहा, “मैं गाँव वालों को किसी बहाने से जंगल में ले जाऊँगा और तुम लोग तब तक उनके घरों को लूट लेना। बाद में उस लूट का धन हम लोग आधा-आधा बाँट लेंगे।”
डाकुओं ने मुखिया की बात मान और इस काम के लिए एक दिन निश्चित कर लिया। उस दिन मुखिया गाँव वालों को यह कहकर जंगल में ले गया कि गाँव में मनाए जाने वाले त्योहार के लिए कुछ हिरनों का शिकार करना है। गाँव वाले तो उसके ऊपर पूरा विश्वास करते ही थे। वह तुरंत प्रसन्नतापूर्वक गाना गाते हुए उसके साथ जंगल चल दिए।
इधर, डाकू गाँव में घुस पड़े और सारे घरों का कीमती सामान और जानवर तक ले गए। उसी दिन, एक व्यापारी किसी दूसरे गाँव से उस गाँव में व्यापर करने आ पहुँचा। जब उसने सारे मकान खाली देखे, तो वह गाँव के बाहर ही गाँव वालों के लौटने की प्रतीक्षा करने लगा। जब वह खड़ा प्रतीक्षा कर रहा था, तभी उसे सामान और जानवर लिए डाकू भागते दिखे। उसने यह भी देखा कि दूसरी ओर से मुखिया गाँव वालों के साथ गाँव की ओर चला आ रहा है और गाँव वालों से ढोल बजाने को कह रहा है ताकि उन पर कोई जंगली जानवर हमला न कर दे। हालाँकि यह भी मुखिया की एक चाल ही थी कि ढोल की आवाज सुनकर डाकू समझ जाएँ कि गाँव वाले लौट रहे हैं।
जब गाँव वाले गाँव वापस आ गए तो अपने घरों का सारा सामान चोरी हुआ देख स्तब्ध रह गए। वे रोने चिल्लाने लगे, “अब हम क्या करेंगे? हम तो बर्बाद हो गए।” मुखिया भी बहुत उदास और चिंतित होने का दिखावा करने लगा और बोला, “यह तो बहुत बुरा हुआ। हमें दोषियों को पकड़ना होगा और उन्हें दंड दिलवाना होगा।”
तभी सब कुछ देख-समझ चूका व्यापारी उठ खड़ा हुआ और बोला, “यह मुखिया ही धोखेबाज है। उसने ही तुम लोगों को ढोल बजाने को कहकर डाकुओं को तुम्हारा सारा सामान लेकर भागने में मदद की है। वह डाकुओं से मिला है।” नाराज गाँव वालों ने पूरा मामला राजा को बताया। जाँच कराए जाने पर मुखिया की सारी बदमाशी सामने आ गई। राजा ने मुखिया से कहा, “तुम्हे कठोर दंड दिया जाएगा। तुम्हारी सारी उपाधियाँ, विरोषाधिकार, सुख-सुविधाएँ, सब वापस ले ली जाएँगी। यह लालच तुम्हे बहुत महँगा पड़ेगा।”
इसके बाद राजा ने मुखिया को आजीवन कारावास की सज़ा सुना दी और गाँव के हर व्यक्ति को हरजाने के तौर पर सोने के सौ-सौ सिक्के दे दिए।
आपको यह कहानी “पंचतंत्र की कहानी | लालच की कीमत | Price of Greed Panchatantra Story in Hindi” कैसी लगी निचे कमेंट जरूर करें और अच्छा लगे तो सबके साथ शेयर भी करें और इसी तरह के मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कीजिए।
यह भी पढ़े:-
- साधु की बेटी | Sage’s Daughter Panchatantra Story In Hindi
- दो बिल्लियों की कहानी | Two Cats Panchatantra Story In Hindi
- व्यापारी के बेटे की कहानी | Vyapari Ka Beta Story In Hindi
- ब्राह्मण और बकरी | Brahmin And Goat Panchatantra Story In Hindi
- बुद्धिमान मंत्री | Wise Minister Panchatantra Story In Hindi
- अभागा जुलाहा | Unfortunate Weaver Panchatantra Story In Hindi
Hello dosto, mera nam sonali hai or main is blog kahanikidunia.com par sabhi tarah ki kahaniya post karti hun. mujhe kahaniya padhna bohut accha lagta hai or sabko sunane ka bhi isliye main dusro ke sath bhi apni kahaniya is blog ke jariye sabse share karti hun.