Contents
Silly Crow Panchatantra Story in Hindi
मूर्ख कौआ
एक पहाड़ी की चोटी पर एक बाज रहता था। चोटी में एक बरगद के पेड़ पर एक कौआ अपना घोंसला बनाकर रहता था। कौआ मुर्ख और आलसी था तथा वह भोजन की तलाश में कोई मेहनत नहीं करना चाहता था। वह सोचा करता था कि उसे उसी पेड़ के निचे एक बिल में रहने वाले खरगोश खाने को मिल जाएँ। इधर बाज कभी-कभी झपट्टा मारकर खरगोशों का शिकार किया करता था। खरगोशों का स्वादिस्ट माँस खाने के विचार से ही कौए के मुँह में पानी आने लगा।
एक दिन, उसने निश्चय किया कि वह भी बाज की तरह ही खरगोश का शिकार करेगा। अगले दिन कौआ बहुत ऊँचाई तक उड़ा और जब उसकी निगाह एक खरगोश पर पड़ी, तो उसने वहाँ से निचे आकर एकदम से झपट्टा मारकर उसे पकड़ने की कोशिश की। खरगोश ने कौए को देख लिया और एक चट्टान के पीछे छिप गया।
कौआ एकदम से निचे आया और चट्टान से टकरा गया। चट्टान से टकराने के बाद कौआ पूरी तरह घायल हो गया और वहीँ मर गया।
आपको यह कहानी “पंचतंत्र की कहानी | मूर्ख कौआ | Silly Crow Panchatantra Story in Hindi“ कैसी लगी निचे कमेंट जरूर करें और अच्छा लगे तो सबके साथ शेयर भी करें और इसी तरह के मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कीजिए।
इस कहानी से सीख, Moral of The Story:
किसी की बिना सोचे-समझे नकल नहीं करनी चाहिए। अपनी क्षमता और कौशल पर भी ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़े:-
- किसान और गाय | Farmer And Cow Panchatantra Story In Hindi
- स्वार्थी मित्र | Selfish Friend Panchatantra Story In Hindi
- मगरमच्छ और ब्राह्मण | Crocodile And Brahmin’s Panchatantra Story In Hindi
- सियार पंडित की पाठशाला | Jackal Pandit’s School Panchatantra Story In Hindi
- सारस और केकड़ा | Cranes And Crab Panchatantra Story In Hindi
- सियार और ढोल | Jackal And Drum Panchatantra Story In Hindi
और भी कहानियां पढ़े
उल्लू का राजतिलक
शिकारी और खरगोश
हाथी और चूहे
समय का महत्व
कौन अच्छा कौन बुरा