Contents
Snake and Monks Story in Hindi
इस कहानी का नाम है “पंचतंत्र की कहानी: साँप और साधु” उम्मीद है आपको यह कहानी पसंद आएगी।
साँप और साधु पंचतंत्र की कहानी
एक जंगल में एक विषैला साँप रहता था। वह जंगल में एक कोने में रहता था और वहाँ जाने का साहस कोई नहीं करता था। एक दिन वहाँ एक साधु तपस्या करने के लिए आया।
साधु ने उस साँप को समझाया कि वह बुरे कर्म छोड़ दे और लोगों को न डसां करे। उसने अपनी सिद्धियों से साँप का विष भी समाप्त कर दिया। कुछ दिनों बाद साधु जंगल से चला गया। कुछ दिनों बाद जब साधु लौटा तो उसने साँप को अधमरी हालात में पाया। चिंतित होकर साधु ने साँप से इसका कारन पूछा।
साँप बताने लगा, “जब मैंने लोगों को डँसना बंद कर दिया तो उन्होंने मुझसे डरना ही बंद कर दिया। वे लोग मुझे पत्थर मारने लगे। इतना ही नहीं, मुझे खाना तक नहीं मिलता, इसलिए मैं कमजोर हो गया हूँ।”
इस पर साधु बोला, “जो तुम्हें हानि पहुँचाते है, उनसे तुम्हें अपनी सुरक्षा तो करनी ही चाहिए। और प्राकृतिक भोजन भी किया करो।” साँप ने उसकी बात मान और सूखी जीवन बिताने लगा।
इस कहानी से सीख, Moral of The Story:
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अगर कोई हमें हानि पहुँचाने की कोशिश करे तो उनसे बचने के लिए हमें भी कुछ उपाय सोचना चाहिए। अगर हम चुपचाप रहेंगे तो सामने वाला हमें हानि पहुँचाकर चला जाएगा और हम इस संसार में कभी भी सुख से अपना जीवन नहीं गुजार सकेंगे।
आपको यह कहानी “पंचतंत्र की कहानी: साँप और साधु | Snake and Monk Panchatantra Story in Hindi” कैसी लगी निचे कमेंट जरूर करें और अच्छा लगे तो सबके साथ शेयर भी करें और इसी तरह के मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कीजिए।
यह भी पढ़े:-
- शेरनी | Lioness Panchatantra Story In Hindi
- मुर्गा और लोमड़ी | Cock And Fox Panchatantra Story In Hindi
- गधा और कुत्ता | Donkey And Dog Panchatantra Story In Hindi
- हंस और उल्लू | Goose And Owl Panchatantra Story In Hindi
- एकता में ही बल है | Unity Is Strength Panchatantra Story In Hindi
- भेड़ और भेड़िया | Sheep And Wolf Panchatantra Story In Hindi
और भी कहानियां पढ़े
शहरी चूहा और देहाती चूहा
बंदर और घंटी
उल्लू का राजतिलक
शिकारी और खरगोश
हाथी और चूहे