Camel, Jackal and Lion Panchatantra Story in Hindi
ऊँट, सियार और शेर
एक जंगल में एक शेर रहता था। एक तेंदुआ, एक सियार और एक कौआ उसके सेवक थे। एक दिन उन्हें रह भटका हुआ एक ऊँट मिला। शेर ने कहा, “उससे बोल दो कि वह हमारे साथ सुरक्षित रह सकता है। उसे यहाँ ले आओ।” शेर के तीनों सेवक ऊँट को शेर के पास लेकर आ गए। शेर ने ऊँट से कहा, “तुम हमारे साथ निडर होकर रहो।” ऊँट मान गया और वहीं रहने लगा। एक दिन शेर की हाथी से लड़ाई हुई। वह पूरी तरह से घायल हो गया। कमजोरी के कारन वह शिकार तक नहीं कर पा रहा था। उसने अपने सेवकों से कहा कि उसके भोजन के लिए किसी जानवर को लेकर आएं।
तेंदुए, सियार और ऊँट ने हर जगह तलाश किया लेकिन उन्हें कोई भी जानवर नहीं मिला। सियार कौए को एक ओर ले जाकर बोला, “हमारे पास ऊँट तो है। उसे ही मार डालते हैं और अपना पेट भर लेते हैं।”
“तुम ऐसा कैसे सोच सकते हो? तुम्हे पता नहीं कि हमारे राजा ने उसकी जान बचाने का वादा किया है?” कौए ने उसे डाँटकर कहा। “यह तुम मुझ पर छोड़ दो। मैं राजा को ऊँट को मार डालने के लिए मना लूँगा, ” सियार ने जवाब दिया। सियार शेर के पास जाकर बोला, “अरे महाराज, हमें तो एक भी जानवर नहीं मिला। मेरी आपसे विनती है कि इस ऊँट को ही मारकर खा लेते हैं।” शेर क्रोधित होकर बोला, “अगर तुमने दोबारा यह बात कही, तो मैं सबसे पहले तुम्हे ही खा जाऊँगा। मैंने उसे वचन दिया है।”
सियार ने कहा, “आप सही कहते है महाराज। लेकिन ऊँट को हमने अपना मेहमान माना था। अगर वह आपका आभार मानते हुए खुद ही हमारा भोजन बनने के लिए तैयार हो जाए तो उसकी बात मानने में कोई पाप नहीं हैं।” शेर मान गया। सियार ने अपने साथियों से कहा, “दोस्तों, हमारे राजा बहुत दयनीय स्तिथि में हैं। वे शिकार तक नहीं कर पा रहे हैं। हमारे पास अवसर है की हम अपने आपको उनका भोजन बनाकर उनकी सहायता करें। चलो, हम अपने-अपने शरीर उन्हें दे देते हैं।”
वे सभी आँखों में आँसू भरे शेर के पास आ गए। शेर ने पूछा, “क्या बात है?”
“महाराज, हमने जंगल का कोना-कोना छान मारा। हमें कोई जानवर नहीं मिला। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मुझे ही मारकर खा जाएँ।” कौए ने प्रस्ताव रखा। अब निष्ठा दिखाने की बारी सियार की थी। सियार शेर से बोला, “महाराज, मेरी विनती है की आप मुझे खा लीजिए।” तेंदुआ भी बीच में बोल पड़ा, “अरे महाराज, मुझे मौका दीजिए कि मैं अपनी जान देकर आपका पेट भर सकूँ।”
यह सब सोचकर ऊँट सोच में पड़ गया। शेर ने सोचा, “यह सारे सेवक तो अपने राजा से अपनी-अपनी बात कह चुके हैं, लेकिन अभी तक शेर ने किसी को नहीं खाया। मुझे भी शेर से अपनी बात कह देनी चाहिए।” ऊँट भी आगे आकर शेर से अनुरोध करने लगा कि वह उसे खाकर अपना पेट भर ले। जैसे ही ऊँट ने यह बात कही, सियार और तेंदुआ उस पर तुरंत झपट पड़े और उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले। उसके बाद सारे जानवर मिलकर उसे खा गए।
आपको यह कहानी “पंचतंत्र की कहानी | ऊँट, सियार और शेर | Camel, Jackal and Lion Story in Hindi” अगर पसंद आए तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करें और असेही मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़े:-
- पंचतंत्र की कहानी | शेर और चतुर खरगोश
- पंचतंत्र की कहानी | झूठा दोस्त
- पंचतंत्र की कहानी | शैतान मेमना
- पंचतंत्र की कहानी | गधे के पास दिमाग नहीं होता
- पंचतंत्र की कहानी | किंग कोबरा और चींटियाँ
- पंचतंत्र की कहानी | हाथी राजा और बुद्धिमान खरगोश
Hello dosto, mera nam sonali hai or main is blog kahanikidunia.com par sabhi tarah ki kahaniya post karti hun. mujhe kahaniya padhna bohut accha lagta hai or sabko sunane ka bhi isliye main dusro ke sath bhi apni kahaniya is blog ke jariye sabse share karti hun.