दोस्तों आज की लव स्टोरी (Sad Love Story in Hindi) है रोहित और सोनम की जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और अचानक से ही उनका ब्रेकअप हो जाता है। तो ब्रेकअप के बाद उनकी लव स्टोरी(Sad Love Story in Hindi) का क्या हुआ हम उसी के बारे में बात करेंगे। तो दोस्तों चलिए कहानी शुरू करते है।
Mera Pehla Pyar Sad Love Story in Hindi
सोनम एक लड़के से बहुत प्यार करती थी, जिसका नाम रोहित था। दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। एक दिन उनकी आपस में लड़ाई हो गई और गुस्सा होकर सोनम ने रोहित के साथ ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया। पर सायद रोहित सोनम से बहुत प्यार करता था और वह सोनम से अलग नहीं होना चाहता था लेकिन सोनम ने रोहित से बात करना बंध कर दी और कई महीनों तक उनकी आपस में कोई बात नहीं हुई।
काफी महीनों बाद एक दिन रोहित और सोनम दुबारा मिले। रोहित अभी भी सोनम से बहुत प्यार करता था और सायद सोनम के दिल में भी रोहित के लिए प्यार था इसलिए जिस दिन दोनों मिले उन दोनों ने बैठकर काफी बातें की। सायद दोनों ही एक दूसरे को काफी मिस करते थे। पर सोनम ने रोहित से अपनी प्यार की फीलिंग्स के बारे में कुछ भी नहीं कहा और वहां से चली गई।
कुछ हप्तों बाद सोनम और रोहित की फ़ोन पर काफी बातें हुई। पर सोनम ने रोहित को इस बात का एहसास नहीं होने दिया की वह अभी भी उससे बहुत प्यार करती है।
इस तरह काफी समय बीत गया। एक दिन सोनम रोहित से मिलने उसके घर गई। उसके घर जाते ही सोनम ने देखा रोहित के साथ एक बहुत ही खूबसूरत लड़की बैठी हुई है। दोनों बहुत ही हंसी-मजाक में बातें कर रहे थे। तभी सोनम ने अचानक बिना सोचे समझे रोहित का हाथ पकड़कर उसे खड़ा किया और उसके गले लगाकर जोर-जोर से कहने लगी, “तुम मेरे सिवा किसी और से कैसे प्यार कर सकते हो? मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ। बस मैं तुमसे कह नहीं पा रही थी की मैं अभी भी तुमसे प्यार करती हूँ क्युकी मैंने ही तुमसे ब्रेकअप किया था न इसलिए। मगर अब मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। i love you रोहित।”
उसी वक़्त रोहित और उसके पास बैठी लड़की जोर-जोर से हंसने लगे। तब रोहित ने सोनम से कहा, “सोनम जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। जिस लड़की को तुम मेरी गर्लफ्रेंड समझ रही हो वह मेरी मौसी की लड़की है। यह कल रात को ही गांव से यहाँ आई है। लेकिन इसकी बजह से आज मेरा प्यार मुझे वापस मिल गया। और सोनम तुमने तो मुझसे ब्रेकअप कर लिया था लेकिन मैंने कभी भी तुम्हारे प्यार को नहीं भुलाया। और मैं भगवान का शुक्रियादा करता हूँ की मुझे मेरा प्यार फिरसे मिल गया और तुम मेरे पास लौट आई।”
उसी वक़्त सोनम रोहित से माफ़ी मांगती है और उससे यह वादा करती है, “हम दोनों की बीच चाहे कितनी भी लड़ाई हो मगर मैं तुम्हे छोड़ने की बात कभी नहीं करुँगी। क्युकी दो प्यार करने वालो के बीच में सच्चा प्यार होता है तो छोटी मोटी लड़ाई भी हो सकती है। रोहित मुझे माफ़ कर दो प्लीज, आगे से ऐसा कभी नहीं होगा। अब मुझे मेरी गलती का एहसास हो गया है।”
तब रोहित कहता है, “तुम्हे माफ़ी मांगने की कोई जरुरत नहीं है सोनम क्युकी प्यार में no sorry, no thanks .
दोस्तों प्यार में छोटी मोटी लड़ाई तो होती रहती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप आपने सच्चे प्यार को छोड़ दे। क्युकी दोस्तों सच्चा प्यार बहुत ही किस्मत वालो को मिलती है।
दोस्तों अगर आपको यह कहानी “मेरा पहला प्यार | Sad Love Story in Hindi” पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप लव स्टोरीज पढ़ना पसंद करते है तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें। इस ब्लॉग मैं हम लव स्टोरीज और अनेको मजेदार स्टोरीज पब्लिश करते है।
यह भी पढ़े:-
- एक अधूरी प्रेम कहानी | Sad Love Story In Hindi
- राज और प्रिया की प्रेम कहानी | Very Emotional Love Story In Hindi
- अधूरा प्यार | Best Heart Touching Love Story In Hindi
- Heart Touching Love Story In Hindi With A Life-Changing Message
- Ek Bewafa Ladki Ki Prem Kahani | Sad Love Story In Hindi
- Ek Sacchi Prem Kahani | Very Sad Love Story In Hindi